Advertisement
छापेमारी में अपराधी धराया
ग्वालियर एक्सप्रेस लूटकांड का हुआ खुलासा छपरा (सारण) : ग्वालियर मेल लूट कांड का रेलवे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लूटे गये मोबाइल आदि बरामद की है. रेल एसपी दीपक रंजन द्वारा गठित विशेष टीम व भगवान बाजार एवं नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लूट के चार मोबाइल, […]
ग्वालियर एक्सप्रेस लूटकांड का हुआ खुलासा
छपरा (सारण) : ग्वालियर मेल लूट कांड का रेलवे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लूटे गये मोबाइल आदि बरामद की है. रेल एसपी दीपक रंजन द्वारा गठित विशेष टीम व भगवान बाजार एवं नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लूट के चार मोबाइल, एक लैपटॉप, सोने की एक चेन और 10 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी मौना निवासी गणोश प्रसाद का पुत्र अमरदीप प्रसाद बताया जाता है.
झोपड़पट्टी में गोली मिलने से पुलिस हैरान : लूट की घटना में संलिप्त अपराधी अमरदीप प्रसाद को सबसे पहले नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ले से गिरफ्तार किया गया. जबकि इस गिरोह का सरगना द्वारिका प्रसाद भागने में सफल रहा.
गिरफ्तार अमरदीप की निशानदेही पर शहर के मध्य में राजेंद्र स्टेडियम के पास झोपड़पट्टी में पुलिस ने छापेमारी की, जहां से लूट के लैपटॉप व चार मोबाइल, सोने की चेन के अलावा 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पीर मोहम्मद नामक अपराधी की झोपड़ी से गोली की बरामदगी देख कर पुलिस भी हैरान रह गयी.
कई लूट कांडों का खुलासा होने की उम्मीद : लूट के सामान के साथ एक अपराधी की गिरफ्तारी से कई लूट कांडों का खुलासा होने की उम्मीद जगी है. दरअसल झोपड़पट्टी से बरामद चार में से एक मोबाइल व सोने की चेन ही ग्वालियर मेल से लूटा हुआ है. तीन अन्य मोबाइल व लैपटॉप कहीं और से लूटा गया है, जिसकी जांच की जा रही है.
शातिर अपराधी है पीर मोहम्मद : राजेंद्र स्टेडियम के पास झोपड़पट्टी में रहने वाला पीर मोहम्मद शातिर अपराधी है और वह मुख्य रूप से ट्रेन डकैती, सड़क पर राहगीरों, बाइक सवारों को लूटने में वांटेड है.
छपरा के अलावा वाराणसी में भी पीर मोहम्मद का ठिकाना है. इसके अलावा कई जिलों में उसका गिरोह है. पुलिस को पहली बार झोपड़पट्टी में अपराधियों का ठिकाना होने की बात भी सामने आयी है.
छापेमारी दल में थे शामिल : रेल एसपी द्वारा गठित टीम में शामिल छपरा जंक्शन के रेल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, सीवन रेल थानाध्यक्ष सुनिल कुमार द्विवेदी, छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर सिंह, सोनपुर रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद ने छापेमारी की.
जिसमें नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद यादव, सअनि हरेराम सिंह आदि ने सहयोग किया.
एस्कार्ट पार्टी पर गिर चुकी है गाज
लूट पाट की घटना को गंभीरता से लेते हुए रेल एसपी ने ग्वालियर मेल के एस्कार्ट पार्टी में शामिल पांच जवानों को निलंबित कर दिया है. इस मामले में शनिवार को छपरा कचहरी रेल थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर सिंह समेत ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
आर्म्स एक्ट का मामला
राजेंद्र स्टेडियम के पास झोपड़पट्टी से 10 जिंदा कारतूस की बरामदगी के मामले में भगवान बाजार थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में अपराधी पीर मोहम्मद को नामजद किया गया है.
गुरुवार की रात हुई थी लूट
अप ग्वालियर मेल में छपरा कचहरी स्टेशन के पास गुरुवार की रात में लूटपाट की घटना हुई थी.आधा दर्जन यात्रियों से 7-8 अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर चार मोबाइल, अठाइस सौ रुपये व अन्य सामान लूट लिया था. लूट का विरोध करने पर वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के दरगाह टोला निवासी एक यात्री को कट्टा के बट से मार कर अपराधियों ने सिर फोड़ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement