19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में 195 मामलों का निष्पादन

छपरा (सदर) : डीएम दीपक आनंद के जनता दरबार में गुरुवार को 195 मामले आये, जिनमें जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने, जान से मारने की धमकी देने, नामांकन के नाम पर अवैध वसूली के अलावा सिताब दियारा में 20 परिवारों के मकान नदी में कटाव के कारण विलिन हो जाने के बावजूद सहायता राशि नहीं […]

छपरा (सदर) : डीएम दीपक आनंद के जनता दरबार में गुरुवार को 195 मामले आये, जिनमें जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने, जान से मारने की धमकी देने, नामांकन के नाम पर अवैध वसूली के अलावा सिताब दियारा में 20 परिवारों के मकान नदी में कटाव के कारण विलिन हो जाने के बावजूद सहायता राशि नहीं मिलने से संबंधित मामले शामिल हैं.
सिताब दियारा के राय बाहदुर सिंह ने पिछले वर्ष नदी के कटाव से अपना घर गंवा चुके रामेश्वर टोला के 20 परिवारों को सरकारी सहायता नहीं मिलने की शिकायत की, तो जलालपुर के समहौता बगही निवासी व अन्य ने 2008 में नबार्ड के द्वारा समरसेबुल मोटर पंप लगने के बावजूद अबतक नाला का निर्माण नहीं होने के कारण पंप के अनुपयोगी होने की शिकायतें ग्रामीणों ने की.
जिसपर डीएम ने लघु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादीपुर के शकुन मिश्र ने नियोजन के एक वर्ष बाद भी मानदेय भुगतान नहीं होने की शिकायत की तो दिघवारा के उन्नहचक की बसंती देवी ने अबतक इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिलने तथा इंदिरा आवास के पर्यवेक्षक द्वारा 20 हजार रुपये मांगे जाने की शिकायत की.
वहीं नगरा के अफौर पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 50 पर सेविका बहाली में अनियमितता के मामले को प्रखंड प्रमुख देवरति देवी ने आइसीडीएस के डीपीओ के माध्यम से शिकायत किया तथा मामले की जांच की जरूरत जतायी.डीएम ने सभी पदाधिकारियों को शिकायत पत्रों के निष्पादन कार्य में तेजी लाने के निर्देश के साथ-साथ दर्जनों मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें