छपरा (सारण): पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान मंगलवार को चलाया गया,
जिसमें 134 यात्रियों को अनियमित तथा बिना टिकट यात्र करते हुए पकड़ा गया, जिनसे करीब डेढ़ लाख रुपये राजस्व की वसूली की गयी. वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक भूपाल सिंह, वृजवाल तथा एसीएम (टिकट जांच) एके उपाध्याय के नेतृत्व में चलाये गये अभियान चलाया.
इससे बिना टिकट यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. छपरा-बलिया, छपरा-सीवान तथा छपरा सोनपुर रेलखंड पर विभिन्न स्थानों पर बस रेड किया गया. इस अभियान में सीटीटीआइ आरएन साह, पीएन सिंह तथा आरपीएफ के उपनिरीक्षक ओपी मीणा, सहायक उपनिरीक्षक राम प्रसाद, रामवृक्ष, दिनेश केरकेटा के अलावा मऊ, गोरखपुर, वाराणसी, सीवान के टीटीइ आदि ने भाग लिया.