नौकरी पेशा कर्मचारियों के लिए ‘फटाफट एक्सप्रेस’
Advertisement
नौकरी के साथ-साथ अब घर संभालने का मिलेगा समय
नौकरी पेशा कर्मचारियों के लिए ‘फटाफट एक्सप्रेस’ दीघा पहलेजा रेल पुल पर पिछले आठ अगस्त को लाइट इंजन चलने के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत नौकरी पेशा लोगों की उम्मीदें जग गयी हैं. उनलोगों को भरोसा होने लगा है कि अब कुछ महीनों के भीतर ही वे लोग भी ट्रेनों के सहारे पटना […]
दीघा पहलेजा रेल पुल पर पिछले आठ अगस्त को लाइट इंजन चलने के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत नौकरी पेशा लोगों की उम्मीदें जग गयी हैं.
उनलोगों को भरोसा होने लगा है कि अब कुछ महीनों के भीतर ही वे लोग भी ट्रेनों के सहारे पटना से नौकरी कर देर शाम घर आ जायेंगे और घर की जिम्मेवारियों को निभा सकेंगे. देर शाम ड्यूटी करने के बाद ट्रेन से वापस पटना लौट जायेंगे. ट्रेन की यात्र से परेशानियों में कमी आयेगी.
इतना नहीं वर्तमान समय में जाम व अन्य कारण बस होने वाले विलंब को लेकर संस्था प्रमुखों की जो ङिाड़कियां सुननी पड़ती हैं. ट्रेनों की शुरुआत हो जाने के बाद ऐसी डांट सुनने का मौका बहुत कम मिलेगा. नौकरी पेशा लोगों को ट्रेनों की यात्र से कई फायदे होंगे.
सड़क जाम से मिलेगा छुटकारा : दिघवारा, गड़खा, सोनपुर, दरियापुर, परसा व छपरा सदर आदि प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी पटना में रह कर हर दिन सड़क मार्ग से ड्यूटी स्थल पर पहुंचते है.ऐसे नौकरी पेशा लोगों को प्रतिदिन ड्यूटी करने आने के क्रम में महात्मा गांधी सेतु पुल के जाम को ङोलना पड़ता है एवं लौटने में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ता है. ऐसे कर्मचारियों को उम्मीद है कि ट्रेनों की शुरुआत हो जाने के बाद पुल के जाम का झंझट हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement