Advertisement
लुधियाना से लुटेरा हुआ गिरफ्तार
छपरा (सारण) : रोहतास के चावल व्यवसायी के मुंशी से हुई लूट का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है तथा लूट की राशि के साथ एक लुटेरे को लुधियाना से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी छपरा सदर एसडीओ राजकुमार कर्ण तथा मढ़ौरा एसडीपीओ लालबाबू यादव ने भगवान बाजार थाने में संवाददाता सम्मेलन […]
छपरा (सारण) : रोहतास के चावल व्यवसायी के मुंशी से हुई लूट का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है तथा लूट की राशि के साथ एक लुटेरे को लुधियाना से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह जानकारी छपरा सदर एसडीओ राजकुमार कर्ण तथा मढ़ौरा एसडीपीओ लालबाबू यादव ने भगवान बाजार थाने में संवाददाता सम्मेलन में दी. इस मौके पर मढ़ौरा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद यादव भी मौजूद थे. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि नौ जुलाई को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने चावल व्यवसायी कन्हैया प्रसाद के मुंशी विनोद कुमार से तीन लाख 36 हजार रुपये लूट लिये थे.
लूट की घटना को विकास कुमार तथा सुकेश कुमार ने अंजाम दिया और इस घटना में लाइनर की भूमिका निभानेवाले सोनू गुप्ता को 12 हजार रुपये के साथ पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और उसी की निशानदेही लूट की घटना में प्रयोग की गयी बाइक को डोरीगंज से जब्त किया गया और वह बाइक रंजय कुमार की थी, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
एक लाख 68 हजार बरामद : पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक लाख 68 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किये हैं. गिरफ्तार अनिल गड़खा निवासी रवींद्र राय का पुत्र है और अनिल के भाई सुकेश ने ही लूट की राशि ले जाकर रखी थी.
लुधियाना में बाबू जान के घर में अनिल किरायेदार था. गिरफ्तार अनिल ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसके पास से बरामद राशि लूट की थी, जिसे उसके भाई सुकेश कुमार ने ले जाकर रखा था.
सोनू ने निभायी थी लाइनर की भूमिका : चावल व्यवसायी कन्हैया प्रसाद के मुंशी विनोद कुमार से तीन लाख 36 हजार रुपये की लूट की घटना को सुकेश कुमार और विशाल कुमार ने अंजाम दिया था और सोनू कुमार ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. सुकेश और विशाल अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
पुलिस उन्हें तलाश रही है. अब तक पुलिस ने लूट की राशि में से एक लाख 80 हजार रुपये बरामद किये हैं. फरार दोनों लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
एसपी ने गठित की थी टीम
चावल व्यवसायी के मुंशी से हुई लूट मामले का उद्भेदन करने के लिए एसपी सत्यवीर सिंह ने विशेष टीम का गठन किया था, जिसमें पुलिस निरीक्षक सह मढ़ौरा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, गड़खा थानाध्यक्ष रमेश महतो, सअनि सुनील कुमार, पुअनि धनंजय कुमार, रणजीत कुमार आदि शामिल थे.
एसपी ने किया पुरस्कृत
एटीएम बदल कर ग्राहकों के खाते से रुपये उड़ानेवाले गिरोह के उद्भेदन में अहम भूमिका निभानेवाले एकमा थाने के पुअनि अरविंद कुमार को पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने पांच हजार नकद तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया है. 18 जुलाई को अपराधियों को जेल गेट से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों हरियाणा राज्य के हिसार जिले के हासी थाना क्षेत्र के हजमपुर गांव के संजय और नीरज हैं, जो जेल में भेजे जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement