7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारे के संदेश के साथ मनी ईद

खुशी : दिन भर चलता रहा बधाइयों का सिलसिला, पकवानों की रही धूम ईद का त्योहार आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनायी गयी. इस मौके पर लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दी. सभी मसजिदों में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गयीं. दिन भर […]

खुशी : दिन भर चलता रहा बधाइयों का सिलसिला, पकवानों की रही धूम
ईद का त्योहार आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनायी गयी. इस मौके पर लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दी. सभी मसजिदों में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गयीं. दिन भर बधाइयों का सिलसिला चलता रहा. पकवानों की धूम रही. सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लगा रहा.
एक-दूसरे से मिले गले
छपरा : ईद एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ है प्रसन्नता व खुशी. रमजान के एक माह का रोजा रखने के पश्चात मुसलमान भाइयों ने शनिवार को उसी खुशी को ईद-उल-फितर की शक्ल में मनाया. परंपरा के अनुसार लोग गिले शिकवे भूल कर एक -दूसरे के गले मिले, ईद की बधाइयां दी और सेवाइयां खायीं.
अदा की गयी नमाज
ईद के मौके पर जामा मसजिदों से लेकर छोटी -बड़ी सभी मसजिदों में नमजा-ए-ईद का आयोजन किया गया. मुसलिम भाइयों ने जोश-व-जज्बे के साथ नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्र अदा किया. बारिश होने के कारण ईदगाह में नमाज नहीं अदा की गयी.
भाइचारे का दिया गया संदेश
मसजिदों में विशेष खुतबे का आयोजन किया गया. जिसे सभी लोगों ने गौर से सुना व आत्मसात करने की कोशिश की. खुतबे में अमन व भाइचारे के संदेश देते हुए एकता के महत्व पर प्रकाश डाला गया.
मजबूत हुई गंगा-जमुनी तहजीब
ईद के मौके पर हिंदुओं ने भी बढ़-चढ़ कर मुसलमानों को बधाइयां दीं व खुशी में शरीक होकर त्योहार मनाया. कई लोग मसजिद पहुंच कर नमाज अदा करनेवालों से गले मिले व हाथ मिला कर मुबारकबाद दिया. पूरे दिन अपने इष्ट-मित्रों के यहां पहुंच कर सेवइयां खाने व खिलाने का दौर चलता रहा.
सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता
सोशल मीडिया पर ईद की बधाइयों का तांता लगा रहा. फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर आदि माध्यमों का खूब प्रयोग हुआ. राजनैतिक शख्सियतों से लेकर आम लोगों ने, बड़े-बुजुर्ग से लेकर नौजवानों ने भी इसका सहारा लिया.
दिघवारा : हकीकत है कि इनसान के दिल में राम-रहीम दोनों बसते हैं. शायद यही वजह है कि कई हिंदू भी शिद्दत से ईद मनाते हैं, तो कुछ मुसलमान भी आस्था भाव के साथ छठ का व्रत रखते हैं.
ईद का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास ढंग से मनाया गया. वहीं, नगर पंचायत के दो हिंदू भाइयों के घर भी ईद का उत्साह दिखा. रमजान भर रोजा रखे इन दो हिंदुओं ने कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए ईदगाह परिसर पहुंच कर मुसलमान भाइयों की जमात में बैठ कर अल्लाह की इबादत की एवं मुल्क में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की कामना की.
ईद की नमाज अदा करने के बाद प्रभात खबर के साथ बातचीत में नगर पंचायत की उपाध्यक्ष मनोरमा देवी के पति मनोज कुमार ने बताया कि वे 11 साल से रमजान में रोजा रखते आ रहे हैं एवं हर बार ईदगाह पहुंच कर ईद की नमाज अदा करना नहीं भुलते. वहीं वार्ड सात के पप्पू स्वर्णकार ने बताया कि वह पिछले 10 साल से रोजा रखते आ रहे हैं. रमजान में चाहे वे जहां भी हों , रोजा रखना नहीं भुलते. उन्होंने बताया उनकी पत्नी चंदा देवी भी पिछले 10 वर्षो से रोजा रखती आ रही है.
मजार पर की चादरपोशी : मकेर. मकेर प्रखंड के फुलवरिया गांव निवासी समाजसेवी वीरेंद्र राय ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ईद के अवसर पर विधानसभा की तैयारी का शुभारंभ मकेर-मसुरिया पथ पर स्थित औलिया बाबा के दरगाह पर चादरपोशी पर मन्नत मांगी. चादरपोशी के पश्चात मकेर बाजार के सभी व्यवसायियों से पैदल जन संपर्क कर आशीर्वाद लिया. मौके पर वृजनंदन राय, चंद्रिका राय, सुनील राय, खेदू सिंह, गुल महम्मद, वीरेंद्र मांझी, मुखिया अजय सिंह, नर्सिग राय आदि शामिल थे.
ईद मिलन का आयोजन : छपरा : सभ्य समाज निर्माण मंच के अध्यक्ष अभय सृजन के नेतृत्व में ईद मिलन का आयोजन किया गया. इस दौरान रूपेश सिंह, आकाश कुमार, अजय कुमार, सैफ अली, मो रोशन, मंजूर आलम, निजामुद्दीन अंसारी, गुड्डू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें