7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा मंदिर से फिर हुई चोरी

छपरा (कोर्ट) : शहर के दहियांवा टोला योगिनियां कोठी स्थित मां कल्याणी दुर्गा मंदिर से चोरों ने विभिन्न देवियों को भोग लगायी जानेवाली थालियों की चोरी कर ली है. थालियों की चोरी हो जाने के कारण मंदिर के पुजारी रवींद्र मिश्र ने वैकल्पिक व्यवस्था कर देवियों को भोग लगाया. इस संबंध में मिली जानकारी के […]

छपरा (कोर्ट) : शहर के दहियांवा टोला योगिनियां कोठी स्थित मां कल्याणी दुर्गा मंदिर से चोरों ने विभिन्न देवियों को भोग लगायी जानेवाली थालियों की चोरी कर ली है. थालियों की चोरी हो जाने के कारण मंदिर के पुजारी रवींद्र मिश्र ने वैकल्पिक व्यवस्था कर देवियों को भोग लगाया.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुजारी श्री मिश्र भोग लगायी जानेवाली पांच थालियों को धोकर गेट की बगल में रखे गैस सिलिंडर के ऊपर रख दिया था, जिसे चोरों ने ग्रिल के अंदर से निकाल लिया. इसके कुछ रोज पहले कुछ ग्लास की भी चोरी कर ली गयी है.

मोहल्लावासियों का कहना है कि मंदिर के आस-पास जुआड़ियों एवं नशेड़ियों का जमघट देर रात तक रहता है. साथ ही स्मैक का नशा करनेवालों की संख्या भी काफी है. अवश्य इन्हीं लोगों के द्वारा मंदिर में चोरी की घटनाएं की जा रही हैं. कल्याणी मंदिर के सचिव कन्हैया प्रसाद से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि एक सप्ताह से लगातार चोरों द्वारा मंदिर के गेट पर लगे बिजली का कट आउट को निकाल कर फेंक दिया जा रहा है.

चोरी चूंकि छोटी चीजों की है इसलिए पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है, परंतु अब लगता है कि इसकी लिखित सूचना देनी होगी. बताते चले कि दिसंबर में चोरों ने इसी मंदिर के ग्रिल की कुंडी काट मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और सरस्वती माता के लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण एवं दानपात्र की चोरी कर ली थी.

इसमें अबतक न तो किसी अपराधी की गिरफ्तारी ही हुई और ना ही आभूषणों की ही बरामदगी की जा सकी. हालांकि चोरों ने नगर थानाध्यक्ष की सक्रियता एवं स्वान दस्ता के बुलाये जाने के भय से दान पात्र में रखे रुपये निकाल सिक्के और दानपात्र को मंदिर के समीप रेलवे परिसर में फेंक दिया था. पुजारी रवींद्र मिश्र के अनुसार रोज इस भय से रहते हैं कि चोरों ने आज तो कुछ नहीं चुराया?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें