7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहरे हत्याकांड के सूचक ने दी कोर्ट में गवाही

छपरा (कोर्ट) : चार वर्ष पूर्व शहर के विंध्यवासिनी भवन में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में कांड के सूचक द्वारा न्यायालय में अपनी गवाही दर्ज करवायी गयी. गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सतीश चंद्र राय के न्यायालय में नगर थाना कांड संख्या 145/14 के सूचक अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौवा बसंत […]

छपरा (कोर्ट) : चार वर्ष पूर्व शहर के विंध्यवासिनी भवन में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में कांड के सूचक द्वारा न्यायालय में अपनी गवाही दर्ज करवायी गयी.
गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सतीश चंद्र राय के न्यायालय में नगर थाना कांड संख्या 145/14 के सूचक अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौवा बसंत निवासी शशि भूषण सिंह ने गवाही दर्ज कराते हुए कहा कि घटना के वक्त वह न्यायालय में आये थे, जहां उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली कि आपके भाई मणिभूषण सिंह, उनका चालक दिनेश राय और पानापुर के सतजोड़ा पंचायत के मुखिया देवेंद्र सिंह को एके 47, कारबाइन व पिस्टल द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी है.
सूचना मिलने पर वे भागे-दौड़े विंध्यवासिनी भवन पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया था. गवाही में कहा कि मंजीत सिंह ने उसे बताया कि पप्पू सिंह ने एक व्यवसाय के लिए सभी को लखनऊ जाने के लिए बिना हथियार के आने के लिए कहा था, जहां उसके भाई समेत अन्य की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
गवाह को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय में पेश किया गया था ताकि पुन: इस पर कोई हमला हो सके. ज्ञात हो कि इस मामले में 19 सितंबर, 2014 को गवाही देने आये गवाह मंजीत सिंह और शशिभूषण सिंह पर अपराधियों द्वारा न्यायालय परिसर में बम से हमला किया गया था, जिसमें शशिभूषण सिंह मामूली रूप से जख्मी हुए थे. गवाह का परीक्षण अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह तथा प्रति परीक्षण बचाव पक्ष के अधिवक्ता हरिमोहन सिंह तथा ब्रजेश कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें