Advertisement
गवाहों को प्रस्तुत कराने की मांग
छपरा (कोर्ट) : गंडामन मिड डे मील मामले में मशरक पुलिस द्वारा निश्चित समय पर गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किये जाने को लेकर लोक अभियोजक अजीत कुमार सिंह ने सारण के पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा है.पत्र में उल्लेख किया है कि स्थानीय पुलिस न्यायालय द्वारा साक्ष्य के लिए निर्धारित की गयी […]
छपरा (कोर्ट) : गंडामन मिड डे मील मामले में मशरक पुलिस द्वारा निश्चित समय पर गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किये जाने को लेकर लोक अभियोजक अजीत कुमार सिंह ने सारण के पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा है.पत्र में उल्लेख किया है कि स्थानीय पुलिस न्यायालय द्वारा साक्ष्य के लिए निर्धारित की गयी तिथि को गवाह को प्रस्तुत नहीं कर पा रही है, जिस वजह से न्यायालीय कार्य में अनावश्यक रूप से विलंब हो रहा है.
लोक अभियोजक श्री सिंह ने पत्र में छह गवाहों की सूची भी भेजी है, जिसमें गंडामन मामले 154/13 के सूचक अखिलानंद मिश्र के अलावा एक छात्र तथा गोपालगंज स्थित सिधवलिया सुगर मिल के सहायक पदाधिकारी एवं तीन जब्ती सूची के गवाह शामिल हैं, को कोर्ट द्वारा निर्धारित तिथि को कोर्ट में प्रस्तुत कराने की बात कही है. साथ ही इसकी सूची न्यायालय को भी दी है.
आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि उपरोक्त छह गवाहों की गवाही के उपरांत मामले के अनुसंधानक समेत अन्य पुलिसकर्मी तथा चिकित्सकों की गवाही करायी जायेगी.
बताते चलें कि इस मामले में कोर्ट द्वारा प्रत्येक गवाही की तिथि के एक दिन बाद दूसरी गवाही की तिथि निर्धारित की जा रही है ताकि गवाही की प्रक्रिया को जल्द-से-जल्द पूरी की जाये. इस संबंध में लोक अभियोजक श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने एसपी को चिह्न्ति गवाहों की सूची भेजी है, जिसे कोर्ट में समय पर प्रस्तुत किया जाये ताकि मामले में त्वरित प्रगति हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement