Advertisement
नाराज चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम
बनियापुर की घटना के खिलाफ चिकित्सकों ने शुरू किया आंदोलन बनियापुर रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डॉ रविरंजन पर हुए हमले और अस्पताल में तोड़फोड़ का विरोध करते हुए सोमवार को जिले के सभी अस्पतालों में चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर कार्य किया. भासा तथा आइएमए के आह्वान पर सभी चिकित्सक 12 मई तक काला […]
बनियापुर की घटना के खिलाफ चिकित्सकों ने शुरू किया आंदोलन
बनियापुर रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डॉ रविरंजन पर हुए हमले और अस्पताल में तोड़फोड़ का विरोध करते हुए सोमवार को जिले के सभी अस्पतालों में चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर कार्य किया. भासा तथा आइएमए के आह्वान पर सभी चिकित्सक 12 मई तक काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे और मांगे पूरी नहीं होने पर 13 मई को सुबह 8 बजे से 24 घंटे की हड़ताल पर चले जायेंगे. इससे जिले में चिकित्सा व्यवस्था पर असर पड़ने की आशंका है.
छपरा (सारण) : बनियापुर रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डॉ रवि रंजन पर हुए हमले, अस्पताल में तोड़फोड़ तथा चिकित्सक के घर पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को जिले के सभी चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर कार्य किया. भासा तथा आइएमए के संयुक्त आह्वान पर चिकित्सकों ने चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की है.
सदर अस्पताल के आपातकालीन तथा ओपीडी में चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर ड्यूटी की. जिले के सभी अस्पतालों में इसका असर रहा.
आंदोलन की रूपरेखा
बिहार राज्य चिकित्सा सेवा संघ तथा आइएमए सारण की दोनों शाखाओं की संयुक्त बैठक में बनियापुर रेफरल अस्पताल की घटना के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी है. जिले के सभी चिकित्सक 12 मई तक काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे और मांगे पूरी नहीं होने पर 13 मई को सुबह 8 बजे से 24 घंटे की हड़ताल पर चले जायेंगे. हड़ताल के दौरान जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी अस्पतालों में सभी तरह की चिकित्सा सेवा ठप रहेगी. ओपीडी तथा आपातकालीन चिकित्सा सेवा भी ठप रहेगी.
क्या कहते हैं संघ के सचिव
संघ के प्रतिनिधियों और जिलाधिकारियों के बीच हुई वार्ता सार्थक रही. संघ की मांगों पर डीएम ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है. चिकित्सक पर किये गये मुकदमा वापस लेने और असामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए जिलाधिकारी ने अपने स्तर से पुलिस अधीक्षक से बात भी की है. डीएम ने चिकित्सकों की सुरक्षा और सम्मान के प्रति गंभीरता प्रकट की है.
डॉ बीके श्रीवास्तव,सचिव
बिहार राज्य चिकित्सक सेवा संघ, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement