Advertisement
16 केंद्रों पर होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
छपरा (सदर) : शहर के 16 केंद्रों पर तीन मई को पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में कुल 7145 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजित करने के लिए डीएम दीपक आनंद ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. इस संबंध में डीएम दीपक आनंद ने सभी केंद्राधीक्षकों, परीक्षा डय़ूटी के लिए […]
छपरा (सदर) : शहर के 16 केंद्रों पर तीन मई को पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में कुल 7145 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजित करने के लिए डीएम दीपक आनंद ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है.
इस संबंध में डीएम दीपक आनंद ने सभी केंद्राधीक्षकों, परीक्षा डय़ूटी के लिए तैनात किये जानेवाले पदाधिकारियों के साथ गुरुवार की संध्या समाहरणालय के सभागार में बैठक की. एक ओर सभी केंद्रों पर स्थायी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को तैनात किया गया है, तो दूसरी ओर उड़नदस्ता व गश्ती दल में भी वरीय उपसमाहर्ता स्तर के पदाधिकारी लगाये गये हैं.
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के द्वारा आयोजित डीसीइसीइ की परीक्षा के दौरान डीएम ने प्रत्येक केंद्र पर प्रेक्षक के अलावा विडियोग्राफी टीम की व्यवस्था करने का निर्देश सदर एसडीओ को दिया है. तीन मई को 11 बजे पूर्वाह्न् से 1.15 बजे पूर्वाह्न् तक आयोजित होनेवाली इस परीक्षा अवधि में एक ओर केंद्र के सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगाने, तो दूसरी ओर सुबह से शाम तक जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की व्यवस्था की गयी है.
वहीं, डीएम दीपक आनंद ने डीइओ शिवेंद्र कुमार शर्मा को निर्देशित किया है कि सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित करें कि केंद्रों पर परीक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था हो सके.
डीएम दीपक आनंद व एसपी एनएम प्रसाद ने जारी संयुक्त आदेश में सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत मिली, तो संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ परीक्षा भी संबंधित केंद्र की रद्द की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement