10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन कार्य को कराया बंद

छपरा (नगर) : एक सूत्री मांग वेतनमान को लेकर पिछले एक सप्ताह से आंदोलन मे डटे शिक्षकों ने लगातार नौवें दिन भी जिले के स्कूलों में तालाबंदी व कार्य बहिष्कार कर सरकार के प्रति कड़ा आक्रोश प्रकट किया. इस दौरान संयुक्त मोरचा के नेतृत्व में शिक्षकों ने शहर में चल रहे मूल्यांकन केंद्र पर जाकर […]

छपरा (नगर) : एक सूत्री मांग वेतनमान को लेकर पिछले एक सप्ताह से आंदोलन मे डटे शिक्षकों ने लगातार नौवें दिन भी जिले के स्कूलों में तालाबंदी व कार्य बहिष्कार कर सरकार के प्रति कड़ा आक्रोश प्रकट किया. इस दौरान संयुक्त मोरचा के नेतृत्व में शिक्षकों ने शहर में चल रहे मूल्यांकन केंद्र पर जाकर मूल्यांकन कार्य को बाधित किया. शिक्षकों ने कार्यालय में तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
मांग पूरी होने तक डटे रहने का आहृवान : नगरपालिका चौक पर माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले चार दिवसीय धरना कार्यक्रम के दूसरे दिन भी आंदोलन में शामिल अलग-अलग संगठनों के शिक्षक धरनास्थल पर पहुंच कर एक स्वर में मांग पूरी होने तक आंदोलन पर डटे रहने का अपना संकल्प दोहराया. धरना को माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश के अलावा राजीव कुमार सिंह, चुल्हन प्रसाद सिंह, चंद्रमा सिंह, विक्रमा सिंह शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया.
उपवास व मोटरसाइकिल जुलूस : आंदोलन में शामिल परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के रिविलगंज इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार दास ने कहा कि 18 अप्रैल को जेपी की जन्म स्थली सिताब दियारा से दो सौ शिक्षकों का जत्था मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर धरना स्थल पर पहुंचेगी. इस अवसर पर शिक्षक नेता मनोरंजन सिंह, निर्भय कुमार, रवि रंजन, जयप्रकाश आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें