19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ कार्यालय में की गयी तालाबंदी

मूल्यांकन केंद्रों पर भी शिक्षकों ने किया हंगामा छपरा (नगर) : वेतनमान को लेकर जिले में शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन व विद्यालयों में तालाबंदी का दौर बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा. माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ ही बिहार राज्य परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तेल माध्यमिक व प्रारंभिक […]

मूल्यांकन केंद्रों पर भी शिक्षकों ने किया हंगामा

छपरा (नगर) : वेतनमान को लेकर जिले में शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन व विद्यालयों में तालाबंदी का दौर बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा. माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ ही बिहार राज्य परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तेल माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षकों ने शहर के सारण एकेडमी, जिला स्कूल, राजपूत इंटर कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्रों पर जाकर जम कर हंगामा किया.

इस दौरान आक्रोशित शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य को भी बाधित कर दिया. माध्यमिक शिक्षकों का नेतृत्व राजीव कुमार सिंह ने किया. जबकि उनके साथ जुलूस में रहसूल एहरार खां, केशव दूबे, डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता, सत्येंद्र पांडेय, ज्योति भूषण, शरतेंदू, अमित सौरभ, प्रियंका, मीरा सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे. उधर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय में तालाबंदी के साथ जिला स्कूल स्थित मूल्यांकन केंद्र में मूल्यांकन कार्य को बाधित किया.

उधर, जिला उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हिम्मत सिंह यादव के नेतृत्व में मूल्यांकन केंद्रों पर जाकर मूल्यांकन कार्य को बाधित किया.

माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने दिया धरना

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व कर्मियों ने बुधवार को नियोजित शिक्षकों के समर्थन में नगरपालिका चौक पर धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव राजाजी राजेश ने कहा कि ‘समान कार्य के लिए समान वेतन’ से कम पर कोई भी समझौता शिक्षकों को मान्य नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब तक नियोजित शिक्षकों के लिए नियमित वेतनमान तथा स्थायी सेवा शर्त नियमावली लागू नहीं की जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

उधर, अन्य वक्ताओं ने भी शिक्षकों के आंदोलन को जायज बताया. धरना को डॉ विनय प्रताप सिंह, अर्धेदु भूषण सिन्हा, सत्य कुमार साह, डॉ रजनीश कुमार, राकेश कुमार द्विवेदी, ममता कुमारी, प्रभुनाथ सिंह, डॉ जनार्दन पांडेय, डॉ जफर हुसैन आदि ने संबोधित किया.

प्रखंडों में भी शिक्षकों का जारी रहा आंदोलन

जलालपुर/गड़खा. नियोजित शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा. राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के भ्रमण के दौरान प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में तालाबंदी कर बीइओ को घंटों बंधक बनाये रखा व नारेबाजी की.

मौके पर सचिव मंजीत तिवारी, प्रदेश उप सचिव सुनील तिवारी, संजय पांडेय, संजीव कुमार सिंह, प्रवीण कुमार आदि शामिल थे.

गड़खा संवाददाता के अनुसार, पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने गड़खा में रैली निकाली. इस दौरान विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज की गाड़ी को गड़खा अस्पताल के समक्ष घेर लिया. बाद में उनके द्वारा शिक्षा मंत्री के सामने शिक्षकों की मांग को रखने के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने उनकी गाड़ी को आगे बढ़ने दिया. प्रदर्शन में राकेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दिलीप कुमार, नवीन, मनोहर सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे. लहलादपुर संवाददाता के अनुसार, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. समान कार्य के लिये समान वेतन दो अन्यथा गद्दी छोड़ दो के भी नारे उन्होंने लगाया. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र कुमार यादव ने किया.

छपरा. वित्तरहित एवं नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर जगदम कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र में मूल्यांकन कार्य को बाधित करने के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

इस दौरान वित्तरहित शिक्षकों ने अर्धनगA होकर प्रदर्शन किया. वित्तरहित शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गणोश प्रसाद सिंह ने कहा कि वित्तरहित शिक्षा नीति तो समाप्त हुई, मगर शिक्षकों को गुलाम बना दिया गया. प्रदर्शन में आनंद सिंह, जनार्दन सिंह, विष्णु कुमार, संतोष सिंह, कल्पना सिंह, मनोज वर्मा, सुनील सिंह, भूषण सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें