दिघवारा: गंगा नदी में तेजी से बढ़ रहे जल स्तर के कारण प्रखंड के अकिलपुर, रामपुर आमी, बरूआ पंचायतों में हर जगह जमग्नता की स्थिति है. निचले इलाकों में पानी का तेजी से प्रवेश जारी है. वहीं, नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक वार्डों में गंगा का पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह कहें, हर जगह पानी-ही-पानी है, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. बढ़ते पानी के दबाव के कारण आम लोगों की जिंदगानी ठहर-सी गयी है.
पदाधिकारियों ने किया अकिलपुर का दौरा
गुरुवार को सोनपुर डीसीएलआर शैलेंद्र कुमार व वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार ने एनडीआरएफ की टीम के साथ अकिलपुर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक बाढ़पीडि़त गांव का दौरा किया. पदाधिकारियों ने बताया कि गंगा की भयावहता के कारण अकिलपुर के लोगों की परेशानी जायज है. उन लोगों को सरकारी राहत मुहैया कराने की हर संभव कोशिश की जा रही है. टीम में एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह भी शामिल थे.
बाढ़पीडि़तों को मिली खाद्य सामग्री
गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम के साथ राजद के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार सिंह ने भी अकिलपुर पंचायत के लोगों के बीच जाकर उनका दर्द बांटा एवं मुश्किल वक्त में साहस से काम लेने की बात कही. श्री सिंह द्वारा बाढ़पीडि़त परिवारों के बीच बिस्कुट सहित अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया. श्री सिंह ने बताया कि अकिलपुर पंचायत के बाढ़पीडि़त परिवारों को राहत सामग्री मिलने में देरी हो रही है, जिससे वहां के लोग काफी परेशानी में हैं. वहीं, दिघवारा-मटिहान पथ के मध्य अवस्थित मधुकॉन बेस कैंप में पानी घुस जाने से कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. बेस कैंप के वर्किंग यूनिट मेस सहित कई कार्यालयों में पानी के प्रवेश कर जाने से कार्य बंद हो गया है. सैकड़ों कर्मचारी कैंप को छोड़ कर पलायन कर गये हैं. बेसिंग यूनिट के एचएमडी विपुल कुमार ने बताया कि मधुकॉन बेस कैंप के सभी कर्मचारियों को नयागांव मिक्सिंग यूनिट में भेज दिया गया है. खबर यह भी मिली है कि मधुकॉन बेस कैंप के सभी कर्मचारियों को 15 दिनों की छुट्टी दी जायेगी.
प्रखंड कार्यालय परिसर में घुसा पानी
लगातार बढ़ रहे जल स्तर के कारण गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के पिछले इलाके से पानी का प्रवेश होना शुरू हो गया है. गुरुवार की दोपहर तक प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित कई स्टाफ क्वार्टरों में पानी घुस गया था. कर्मचारी क्वार्टर छोड़, दूसरी जगहों की ओर पलायन कर गये. इसी परिसर में बन रहे हॉस्पिटल के नवनिर्मित भाग में भी पानी के प्रवेश कर जाने से कार्य ठप हो गया है.
कॉलेज परिसर में घुसा पानी
प्रखंड के यदुनंदन कॉलेज का परिसर भी गुरुवार को चारों ओर से पानी से घिर गया एवं आवाजाही एवं कॉलेज जाने के सभी रास्तों पर घुटना भर पानी जमा होने से कॉलेज आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है. वहीं, लक्ष्मणजनक डिग्री कॉलेज के सामने भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने से कॉलेज की शिक्षण व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा है. बुधवार की रात्रि गंगा में पानी के तेज बहाव के कारण अकिलपुर थाने में अचानक पानी घुस गया. इस कारण थाने में पदस्थापित एसएचओ से लेकर सभी पदाधिकारी थाना छोड़ सुरक्षित स्थान की ओर चले गये.
मानपुर-गड़खा पथ पर भी हो सकता है यातायात बंद
दिघवारा-मटिहान पथ पर मटिहान गांव के समीप घुटना भर पानी जम जाने से अदमापुर, कमालपुर आदि गांवों में जानेवाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलवृद्धि इसी तरह जारी रही, तो दिघवारा-मटिहान पथ पर वाहनों का आवागमन बंद हो जायेगा. वहीं, दूसरी तरफ मानपुर-गड़खा पथ पर भैरोपुर गांव के समीप पानी का दबाव बना हुआ है एवं पानी सड़क के स्तर के बराबर आ गया है. ऐसी स्थिति में इस मार्ग पर भी वाहनों के आवागमन का खतरा मंडराने लगा है.