दिघवारा : थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के अधीन वार्ड 18 के बरबन्ना बसतपुर गांव में मंगलवार को गंगा नदी में स्नान करने गये एक ही परिवार के तीन बालकों में से एक की डूबने से मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य बाल-बाल बच गये.
सभी बच्चे अपने दादा जी के श्रद्ध कर्म में शामिल होने दिल्ली से अपने पैतृक आवास आये थे. मृत बालक की पहचान लगनदेव राय के आठ वर्षीय पुत्र बिट्ट कुमार के रूप में की गयी, जिसने गंगा नदी में ही दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बरबन्ना बसतपुर गांव में बालदेव राय की मौत के बाद सोमवार को उनका श्रद्धकर्म था. इसी में शामिल होने के लिए परिवार के सभी सदस्य गांव पहुंचे थे.
सोमवार को श्रद्धकर्म संपन्न हुआ. वहीं, मंगलवार को परिवार के सभी लोग जाति के लोगों के लिए आयोजित भोज की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच अनंत राय का 12 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार, गरीबा राय के 10 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार व लगनदेव राय के आठ वर्षीय पुत्र बिट्ट कुमार दिन के 12 बजे गंगा नदी में स्नान करने निकल पड़े एवं नहाने के क्रम में तीनों डूबने लगे.
विक्की किसी तरह निकल कर दौड़ते हुए घर पहुंचा एवं अपने दोनों चचेरे भाइयों के डूबने की सूचना घरवालों को दी. सूचना मिलते ही रिश्तेदार व ग्रामीण गंगा किनारे पहुंचे जहां कृष्णा कुमार को नदी से निकाल कर पीएचसी, दिघवारा पहुंचाया गया. वहां, काफी इलाज के बाद वह बच सका. वहीं बिट्ट कुमार के गंगा में डूबे रहने से मौत हो गयी. इधर, बिट्ट की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया.
पिता लगन देव राय, मां संजू देवी, भाई विकास, बहन सोनी, रुचि समेत चाचा-चाची व विधवा दादी का रोते-रोते बुरा हाल था. श्रद्धकर्म में पहुंचे परिवार के सैकड़ों लोग भी फूट-फूट कर रो रहे थे. घर के बाहर ग्रामीणों का जमावड़ा था एवं हर कोई परिजनों को सांत्वना देने में जुटा था.
* दो अन्य बाल-बाल बचे
* दिल्ली से अपने दादा के श्रद्धकर्म में शामिल होने पहुंचा था गांव
* घर में मचा कोहराम, परिजन रोते-रोते हुए बेहाल