19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में ही छा गया अंधेरा, दिखा रात-सा नजारा

छपरा (सारण) : .. और दिन में ही छा गया अंधेरा. पूरे शहर से लेकर गांव-देहात तक बादल छाने के साथ तेज हवा शुरू हो गयी. देखते-ही-देखते बारिश शुरू हो गयी. करीब डेढ़ घंटा तक लगातार हुई बारिश के कारण लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बंद समर्थक भी बारिश के कारण सड़क छोड़ […]

छपरा (सारण) : .. और दिन में ही छा गया अंधेरा. पूरे शहर से लेकर गांव-देहात तक बादल छाने के साथ तेज हवा शुरू हो गयी. देखते-ही-देखते बारिश शुरू हो गयी. करीब डेढ़ घंटा तक लगातार हुई बारिश के कारण लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बंद समर्थक भी बारिश के कारण सड़क छोड़ कर भाग खड़े हुए. अंधेरा छा जाने के कारण वाहन परिचालकों को दिन में लाइट जला कर चलना पड़ा.
सड़कों पर दिन में लाइट जला कर वाहन चलाये जाने से रात जैसा नजारा देखने को मिला. छपरा जंकशन स्टेशन पर अंधेरा छा जाने से यात्री परेशान रहे. अंधेरा और बारिश में यात्री अपना सामान बचाने के लिए मशक्कत करते रहे. कई वर्षो के बाद दिन में रात का नजारा देख कर लोग आश्चर्य में पड़े रहे.
दिघवारा प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार की दोपहर मौसम में आये अचानक बदलाव के कारण दिन में भी रात सा नजारा दिखा. आसमान में काले बादल घिर जाने के कारण हर तरफ अंधेरा छा गया. वहीं मूसलधार बारिश के साथ ओले पड़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ओला पड़ने के कारण गेहूं व आम की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा तेज हवा के कारण कई घरों के आंशिक तौर पर नुकसान होने व पेड़ पौधे के भी टूट कर गिर जाने की खबर है.
इससे पूर्व सोमवार की दोपहर 12.10 बजे से मौसम में अचानक बदलाव आ गया एवं 12.30 बजे दोपहर में हर जगह घोर अंधेरा छा गया. फिर तेज हवा के साथ लगभग आधा घंटा तक ओले के साथ मूसलधार बारिश हुई. ओला गिरने के कारण तापमान में गिरावट आने से एक तरफ लोगों को गरमी से निजात मिली. दूसरी तरफ, गेहूं व आम की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें