छपरा (सारण) : नामांकन शुल्क अधिक वसूले जाने से आक्रोशित छात्रों ने शनिवार को नगरपालिका चौक के पास सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. इस वजह से काफी देर तक शहर में जाम लग गया और यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. जाम में काफी देर तक वाहन फंसे रहे. इसी बीच वहां पहुंचे अमनौर के विधायक सह जदयू के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मंटू को भी सड़क जाम कर रहे छात्रों ने घेर लिया. विधायक ने सड़क जाम की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कयामुद्दीन अंसारी और नगर थानाध्यक्ष नंदू शर्मा दल–बल के साथ पहुंचे. पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर छात्र और उग्र हो गये और जम कर नारेबाजी करने लगे. छात्रों का कहना था कि स्नातक में नामांकन शुल्क में अधिक राशि कॉलेज प्रशासन द्वारा लिया जा रहा है. रिसर्च स्कॉलर एसोसिएशन के छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कला व वाणिज्य में नामांकन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है, जबकि विज्ञान हेतु 11 सौ रुपये लेने का निर्देश दिया गया है.
बावजूद, इसके कॉलेज प्रशासन द्वारा 17 सौ रुपये की वसूली की जा रही है. कॉलेज द्वारा जितनी राशि ली जा रही है, उतनी की रसीद भी दी जा रही है, जबकि अन्य कॉलेजों में विवि प्रशासन द्वारा निर्धारित राशि लेकर ही नामांकन हो रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा समझाने–बुझाने जाने के बाद सड़क जाम हटा. सड़क जाम होने के बाद एसडीओ छात्रों को अपने साथ लेकर कॉलेज पहुंचे और शुल्क की राशि में अंतर होने के सवाल पर विचार–विमर्श किया.
* नामांकन शुल्क में अधिक राशि लेने पर विद्यार्थी उग्र हुए
* अमनौर के विधायक को भी छात्रों ने घेरा
* कॉलेज प्रशासन पर एक हजार के बदले 1100 रु लेने का आरोप