Advertisement
थानाध्यक्ष को मारी थीं पांच गोलियां
छपरा (सारण) : इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी हत्या मामले में मेडिकल टीम ने गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार थानाध्यक्ष को पांच गोली लगी थी और पोस्टमार्टम के दौरान शव में दो गोली मिली, जबकि घटनास्थल से पुलिस को तीन गोलियां मिली थीं. थानाध्यक्ष के शव और घटनास्थल […]
छपरा (सारण) : इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी हत्या मामले में मेडिकल टीम ने गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार थानाध्यक्ष को पांच गोली लगी थी और पोस्टमार्टम के दौरान शव में दो गोली मिली, जबकि घटनास्थल से पुलिस को तीन गोलियां मिली थीं.
थानाध्यक्ष के शव और घटनास्थल से दो तरह की गोलियां बरामद होने से पुलिस को यह अनुमान है कि दो अपराधियों ने गोलियां मारी थी और दोनों के पास अलग-अलग तरह के हथियार थे. यह भी अनुमान है कि हत्या करने में विदेशी व अत्याधुनिक रिवाल्वर का प्रयोग किया गया है.
फोरेंसिक रिपोर्ट का है इंतजार : मामले में फोरेसिंक लैब से रिपोर्ट आने का इंतजार है. फोरेंसिक लैब से अब तक रिपोर्ट नहीं आयी है. पुलिस रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. हत्या के दूसरे दिन पटना से पहुंची फोरेंसिक लैब की जांच टीम ने घटनास्थल से नमूना संग्रह किया था. एसपी ने इस मामले के अनुसंधानकर्ता को शीघ्र रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया है और शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए फोरेंसिक लैब पटना के निदेशक को पत्र भेज कर अनुरोध किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement