छपरा (कोर्ट) : शहर के नगर व भगवान बाजार थाना क्षेत्रों में स्थित क्लिनिकों के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. मोटरसाइकिल चोरों के लिए इन थाना क्षेत्रों में स्थित क्लिनिक सेफ जोन साबित हो रहे हैं.
चोर इन जगहों से आराम से वाहनों की चोरी कर फरार हो जा रहे हैं और पहले से ही परेशान वाहन मालिकों की परेशानी और बढ़ा दे रहे हैं. हल्कान-परेशान वाहन मालिक थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं, परंतु घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को पुलिस नहीं पकड़ पा रही है.
सबसे अधिक वाहन चोरी की घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र में स्थित विभिन्न क्लिनिकों में हुई है. इसमें गोपेश्वर नगर से तो आधा दर्जन वाहनों की चोरी हो चुकी है. मंगलवार की संध्या भी चोरों ने जहां गोपेश्वर नगर स्थित दो क्लिनिकों से मोटरसाइकिल चुरा ली.
वहीं, एक चोरी की घटना नगर थाना क्षेत्र के गंगा सिंह कॉलेज के समीप स्थित चिकित्सक राजेश कुमार के क्लिनिक के सामने से हुई है, जहां से चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के रूपगंज निवासी गुड्डू प्रसाद की पल्सर मोटरसाइकिल को उस वक्त चुरा लिया जब वे अपने घर के एक बच्चे को चिकित्सक से दिखाने के लिए उनके क्लिनिक के अंदर गये.
बाहर आये तो उनकी बाइक गायब थी. इस संबंध में गुड्डू ने नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, भगवान बजार थाना क्षेत्र के गोपेश्वर नगर स्थित दिनेश कुमार चौहान के क्लिनिक के बाहर से चोरों ने जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा निवासी देवनाथ महतो की मोटरसाइकिल उस वक्त चुरा ली, जब वे अपने पुत्र को दिखाने क्लिनिक में गये थे. बाहर आये, तो उनकी बाइक गायब थी.
वहीं एक अन्य घटना इसी मुहल्ले में स्थित डॉ सनत कुमार के क्लिनिक के बाहर हुई. वहां से चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के दहियांवा दरगाह निवासी सरोज राय की मोटरसाइकिल को चुरा लिया. दोनों वाहन मालिकों ने भगवान बाजार थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताते चले कि हाल के दिनों में इन क्लिनिकों के बाहर से कई वाहनों की चोरी की घटनाएं हो चुकी है. साथ ही नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र सरोवर स्थित कई क्लिनिक के बाहर से भी चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. आश्चर्य की बात है कि क्लिनिकों के बाहर से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, परंतु पुलिस के साथ ही चिकित्सक भी मौन साधे हुए हैं.
वहीं, भगवान बाजार थाना क्षेत्र में स्थित डॉ संगीता चौधरी के क्लिनिक के बाहर से चोरों ने एक मोटरसाइकिल की चोरी कर ली है. इस संबंध में एयर सेल कंपनी के टेक्निशियन शिव शंकर पांडेय ने भगवान बाजार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में एसपी सुजीत कुमार ने कहा कि चोरी की बढ़ रही घटनाओं को वे गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने इन घटनाओं को रोकने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित करने की बात कही.
साथ ही कहा कि हाल के दिनों में कुछ अपराधी जेल से छूट कर बाहर आये हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है.