27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार भी हो सकती है क्रॉस वोटिंग!

* उपाध्यक्ष पद के लिए अंतिम क्षण तक जोड़-तोड़ का प्रयास जारीछपरा (सदर) : जिला पर्षद के उपाध्यक्ष पद पर शनिवार को होनेवाले चुनाव को लेकर कमोबेश दोनों ही पक्षों में बेचैनी है. खास कर राजद खेमे के पार्षदों की परेशानी यह है कि दो वर्ष पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में […]

* उपाध्यक्ष पद के लिए अंतिम क्षण तक जोड़-तोड़ का प्रयास जारी
छपरा (सदर) : जिला पर्षद के उपाध्यक्ष पद पर शनिवार को होनेवाले चुनाव को लेकर कमोबेश दोनों ही पक्षों में बेचैनी है. खास कर राजद खेमे के पार्षदों की परेशानी यह है कि दो वर्ष पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले राजद के कद्दावर नेता व वर्तमान में महाराजगंज के राजद सांसद प्रभुनाथ सिंह इस चुनाव के प्रति उदासीन हैं.

हालांकि इस खेमे के पार्षदों के द्वारा अपना बहुमत हासिल करने लायक जिला पार्षदों को संगठित करने की बात कही जा रही है. परंतु, चुनाव के एक दिन पूर्व सांसद श्री सिंह के जिले से बाहर अपने व्यक्तिगत कार्यो से रहने के कारण इस खेमे के पार्षदों में कुशल नेतृत्व की कमी खल रही है.

हालांकि इस खेमे के पार्षदों को यह भी उम्मीद है कि यदि देर शाम तक भी सांसद श्री सिंह छपरा पहुंच गये, तो सब कुछ ठीक हो जायेगा. वहीं, विरोधी खेमा, जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक व जदयू नेता रामप्रवेश राय कर रहे हैं, वहां भी गणपूर्ति को लेकर अंतिम-अंतिम दौर तक तैयारी देखी जा रही है, जिससे असमंजस को दूर किया जा सके.

* दोनों पक्ष कर रहे हैं दावे
जिला परिषद उपाध्यक्ष के इस चुनाव में कुल 46 पार्षद हैं. दरियापुर प्रखंड के एक पार्षद विजय नारायण सिंह की हत्या के एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए फरारी के चलते बैठक में भाग लेने की काफी कम संभावना है. ऐसी स्थिति में कुल 45 पार्षदों के ही मतदान की संभावना है. नगरा के एक पार्षद की देर रात तक विशाखापतनम से छपरा पहुंचने की संभावना है.

हालांकि राजद खेमा 23 पार्षदों के अपने पक्ष में होने तथा एक-दो अन्य के बढ़ने का दावा कर रहा है. परंतु, दो वर्ष पूर्व हुए चुनाव में खासकर उपाध्यक्ष पद पर सांसद प्रभुनाथ सिंह के सारे प्रयासों के बावजूद क्रॉस वोटिंग हुई. जिला पर्षद अध्यक्ष मेहनाज खातून को जहां कुल 47 में 26 मत मिले, वहीं राजद के ही उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह को प्रभुनाथ सिंह सारे प्रयासों के बावजूद क्रॉस वोटिंग का सामना करना पड़ा. उन्हें महज 24 मत ही मिले.

हालांकि उनकी जीत हुई परंतु, दो सदस्यों के क्रॉस वोटिंग की बात सामने आयी. ऐसी स्थिति में यदि अंत-अंत तक सांसद श्री सिंह इस चुनाव में उदासीन रहे या मतदान से पूर्व छपरा से बाहर रहें, तो निजी स्वार्थ व वैमनस्य के कारण क्रॉस वोटिंग से इनकार नहीं किया जा सकता.

* जिप उपाध्यक्ष का उपचुनाव आज
छपरा (सदर) : जिला पर्षद के उपाध्यक्ष के लिए 22 जून को समाहरणालय सभागार में होनेवाले चुनाव के दौरान समाहरणालय परिसर में धारा 144 लागू की गयी है. वहीं, नगर थाना चौक से नगरपालिका चौक के बीच वाली सड़क पर दोनों तरफ मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं, जिससे वाहनों के प्रवेश व परिचालन पर बैठक अवधि में रोक लगायी जा सके. सदर एसडीओ कयूम अंसारी के अनुसार, समाहरणालय परिसर में भी एक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे.

* वीडियोग्राफी टीम के साथ पदाधिकारी रहेंगे तैनात
जिला परिषद उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने दिया है. वहीं, नामांकन से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया के बिना किसी बाधा संपन्न कराने के लिए डीपीआरओ, डीसीएलआर, वरीय उपसमाहर्ता एसके वर्मा के अलावा दर्जन भर कर्मियों को लगाया गया है. बैठक के दौरान किसी भी निर्वाचित प्रतिनिधि को निर्वाचन प्रमाणपत्र के साथ निर्धारित समय पर ही बैठक में भाग लेने का निर्देश डीएम ने दिया है.

* चुनाव कार्यक्रम का समय निर्धारित
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिजीत सिन्हा ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिला पार्षदों को प्रात: 10 बजे से 11 बजे के बीच समाहरणालय सभागार में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. वहीं, नामांकन प्रक्रिया पूर्वाह्न् 11 से 11.15 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच 11.15 बजे से 11.30 बजे तक, मतपत्रों की तैयारी 11.30 बजे से 11.45 बजे तक, मतदान 11.45 से 12.30 बजे से, मतगणना 12.30 बजे से 12.45 बजे तक तथा परिणाम घोषणा एवं शपथ ग्रहण एक बजे संपन्न होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें