छपरा (सारण) : पांच वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को हर हाल में पल्स पोलियो की खुराक पिलाएं. इसके प्रति लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी. उक्त बातें डीएम अभिजीत सिन्हा ने रविवार को सदर प्रखंड के लाल बाजार महादलित टोले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय महत्व का है और इसे त्योहार के रूप में मनाएं.
सभी कर्मचारी-पदाधिकारी अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करें. उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं. आज वे स्वस्थ होंगे, तो पूरा राष्ट्र स्वस्थ होगा. राष्ट्र स्वस्थ होगा, तभी देश का चहुमुखी विकास होगा.
इस अवसर पर सिविल सर्जन विनय कुमार यादव ने कहा कि इस जिले में पोलियो पर काबू पाने में स्वास्थ्य विभाग ने एक वर्ष पहले ही कामयाबी हासिल कर ली है. अब इस पर सतत निगरानी रखने की आवश्यकता है. सतत निगरानी से ही पोलियो पर नियंत्रण किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को अभियान की मॉनीटरिंग के लिए क्षेत्र का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है.
* बच्चों को दी जायेगी खुराक
जिले के सभी 20 प्रखंडों तथा सात शहरी क्षेत्रों के लगभग साढ़े पांच लाख घरों के पांच वर्ष तक के सात लाख बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी. पोलियोकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलायेंगे. सभी रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, बाजार, चौक-चौराहों पर पोलियोरोधी बूथ बनाये गये हैं.
* क्षेत्र का किया निरीक्षण
पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के पहले दिन सिविल सजर्न विनय कुमार यादव तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ डीएन मलिक ने कई प्रखंडों का औचक निरीक्षण किया और पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की जांच की. सिविल सजर्न ने छपरा सदर तथा दिघवारा प्रखंडों के विभिन्न गांवों का दौरा किया और अभियान की समीक्षा की. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने भी दिघवारा प्रखंड का दौरा किया और कई टीमों के कार्यो की समीक्षा की.
* उद्घाटन समारोह में हुए शामिल
जिला स्वास्थ्य प्रबंधक धीरज कुमार, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ उमेश शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक अनामिका कुमारी, डब्ल्यूएचओ के चिकित्सक, यूनिसेफ के चिकित्सक समेत अन्य ने भाग लिया.