परसा, नगरा व मकेर के बीडीओ डीजल अनुदान देने में पीछे
छपरा (सदर) : डीजल सब्सिडी वितरण के प्रति लापरवाह परसा, मकेर, नगरा के बीडीओ जवाब तलब किया है. वहीं, मकेर, नगरा, परसा, दिघवारा के बीएओ का वेतन रोकते हुए जवाब तलब किया है.
कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा के दौरान डीएम ने मकेर के बीडीओ को 31 जुलाई को प्रथम डीजल सब्सिडी नहीं करने, तो दिघवारा के बीएओ को बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण जवाब तलब किया है. सभी बीएओ को डीएम ने प्रतिदिन बारिश, डीजल सब्सिडी वितरण तथा फसल आच्छादन की रिपोर्ट मेल से देने का निर्देश दिया है.
72 फीसदी धान का आच्छादन : सारण जिले में कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार 10 अगस्त तक 72 फीसदी क्षेत्रों में फसल की रोपनी हो चुकी है. वहीं, डीजल सब्सिडी वितरण का काम आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के खाते में हस्तांतरित कराने का निर्देश डीएम कुंदन कुमार ने दिया.
19405 किसानों को डीजल सब्सिडी वितरित : सारण जिले में 10 अगस्त तक 19405 किसानों के बीच 19 लाख 62 हजार रुपये डीजल सब्सिडी के मद में वितरित किये जा चुके हैं. बैठक में डीएम ने अमनौर के शेखपुरा, एकमा के बलिया तथा मांझी के दुर्गापुर में खराब पड़े राजकीय नलकूपों को शीघ्र ठीक करने का निर्देश विभागीय पदाधिकारी को दिया है. नहर प्रमंडल ने अपने लक्ष्य के 70 फीसदी क्षेत्र में सिंचाई के लिए जलापूर्ति का आंकड़ा प्रस्तुत किया.
11 प्रखंडों में नये इ किसान भवन का निर्माण शीघ्र : सारण जिले में 20 में से 9 प्रखंडों में इ किसान भवन तैयार हो चुका है, जबकि 11 प्रखंडों में शीघ्र इ किसान भवन का निर्माण कार्य स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा शुरू किया जायेगा. बैठक में जिला पदाधिकारी ने डीएओ तथा कृषि वैज्ञानिकों को सेमिनार कर वैकल्पिक फसलों के आच्छादन के लिए किसानों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया.
लोकसभा के दौरान कई प्रखंडों के व्यय प्रतिवेदन अबतक प्राप्त नहीं रहने से नाराज डीएम ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को वैसे प्रखंडों के बीडीओ तथा वरीय प्रभारी पदाधिकारी व एसडीओ से कारण पृच्छा एवं वेतन स्थगित करने संबंधी आदेश उपस्थापित करने का निर्देश दिया.
28 अगस्त से तीन सितंबर तक चलेगी नियोजन प्रक्रिया : जिले में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के संबंध में डीइओ ने बताया कि 28 अगस्त से तीन सितंबर तक चलेगी. डीएम ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार तथा कर्मियों के चयन के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश दिया.
यहीं नहीं प्रधानाध्यापक के पद पर लंबित प्रोन्नति के मामले को भी 26 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश श्री कुमार ने डीइओ को दिया. बैठक में आइएएस (प्रशिक्षु) एसके सिंह, नये डीडीसी राजीव वर्मा, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच ऋषिकेश शर्मा समेत सभी वरीय समाहर्ता व विभिन्न विभागों के जिला प्रभारी उपस्थित थे.