छपरा (सारण) : आइटीआइ की प्रवेश परीक्षा रविवार को शहर के 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई. इस दौरान लगभग 7,452 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. प्रवेश परीक्षा के कारण शहर में छात्रों की भीड़ उमड़ने से गहमागहमी का माहौल रहा.
परीक्षा केंद्रों के आसपास सड़कों पर जाम लगा रहा और परीक्षा की अवधि में केंद्रों के आसपास अभिभावकों की भीड़ लगी रही. जिला मुख्यालय स्थित रामजयपाल कॉलेज, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, चांदमारी रोड, पारस कौशल डिग्री कॉलेज, आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज, एसडीएस कॉलेज, जगलाल राय कॉलेज, एलएनबी उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, शांति निकेतन, सैयद महमूद गल्र्स हाई स्कूल, लोकमान्य हाइस्कूल समेत 11 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई.
* ट्रेनों में बढ़ी भीड़, यात्री रहे परेशान
आइटीआइ प्रवेश परीक्षा को लेकर ट्रेनों में रविवार को अचानक भीड़ बढ़ जाने से यात्री हलकान रहे. शादी-विवाह का मौसम समाप्त होने के बाद से वैसे ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है. इसी बीच रविवार को परीक्षा में शामिल होने दूसरे जिलों से काफी संख्या में छात्र पहुंचे. इस वजह से छपरा जंकशन और छपरा कचहरी स्टेशनों पर ट्रेनों में सवार होने के लिए अफरातफरी का माहौल रहा.
छात्रों ने बाघ एक्सप्रेस, लिच्छवी सहित कई ट्रेनों के स्लीपर कोच के बर्थ पर कब्जा जमा लिया. इसको लेकर यात्री परेशान रहे. यात्रियों की सुरक्षा तथा ट्रेनों के ससमय परिचालन के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे. सुबह के समय भी इंटरसिटी पैसेंजर, बिहार संपर्क क्रांति और ग्वालियर मेल ट्रेनों में काफी भीड़ रही.
वहीं, परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण उत्पन्न होनेवाली अव्यवस्था से निबटने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध रेलवे प्रशासन द्वारा किये गये थे. रेलवे प्रशासन ने रेलवे सुरक्षा बलों के जवानों को ट्रेनों में मार्गरक्षण तथा स्टेशन पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्त किया था.