13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर फटने से 15 झोंपड़ीनुमा घर जलकर हुए राख

डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के दियारा के बड़हारा महाजी गांव में गैस सिलिंडर के फट जाने से आग लग गयी, जिससे आसपास के 15 घर जलकर राख हो गये. घटना दिन के 12 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि गांव के हरिहर साह के घर में रखा गैस […]

डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के दियारा के बड़हारा महाजी गांव में गैस सिलिंडर के फट जाने से आग लग गयी, जिससे आसपास के 15 घर जलकर राख हो गये.

घटना दिन के 12 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि गांव के हरिहर साह के घर में रखा गैस सिलिंडर अचानक फट गया. इसके बाद आग घर में फैल गयी और देखते ही देखते आसपास के 15 झोंपड़ीनुमा घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
सीओ ने क्षति रिपोर्ट का आकलन करने के लिए कर्मचारी को भेजा
इस दौरान सभी घरों में रखे लाखों रुपये मूल्य के समान राख हो गये. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किंतु कुछ भी शेष नही बचाया जा सका.
जिस घटना में परमेश्वर साह, सत्येंद्र साह, हरिहर साह, पिंटु साह, कृष्णा साह, श्रवण राय, अशोक राय, दशई राय, विदेशी राय, मनु राय, आदित्य राय, किशोर राय, चंदन कुमार, सिकंदर राय, उमेश साह आदि लोगो के घर व लाखों रुपये मूल्य के अनाज, कपड़ा, बर्तन, गहने व अन्य सामान जलकर राख हो गये.
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय मुखिया उमेश राय ने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं घटना की सूचना पर सदर सीओ पंकज कुमार के द्वारा राजस्व कर्मचारी को क्षति का ऑकलन रिपोर्ट तैयार करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया. सदर सीओ ने बताया कि पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. क्षति रिपोर्ट का आकलन करने के लिए कर्मचारी को भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें