14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन होगा उपमहापौर, फैसला आज

छपरा (सदर) : छपरा नगर निगम के उपमहापौर के निर्वाचन की प्रक्रिया तीन अक्तूबर को सारण समाहरणालय के सभाकक्ष में होगी. दिन के 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक व चुनावी प्रक्रिया में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन होंगे. वहीं प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चौंग्थू ने गोपालगंज आइएएस […]

छपरा (सदर) : छपरा नगर निगम के उपमहापौर के निर्वाचन की प्रक्रिया तीन अक्तूबर को सारण समाहरणालय के सभाकक्ष में होगी. दिन के 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक व चुनावी प्रक्रिया में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन होंगे.

वहीं प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चौंग्थू ने गोपालगंज आइएएस डीडीसी सज्जन आर को प्रेक्षक के रूप में तैनात किया है, जबकि जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा होंगे.
वहीं चुनाव कार्य में सहयोग के लिए डीआरडीए के निदेशक सुनील कुमार पांडेय तथा श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम के अलावा दर्जन भर कर्मियों को लगाया गया है. छपरा नगर निगम के सभी 45 वार्ड पार्षदों को पत्र भेजकर उन्हें हर हाल में पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाहरणालय सभा कक्ष में पहुंचने का निर्देश दिया गया है.
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यदि कोई भी पार्षद 12 बजे के बाद आते हैं तो, उन्हें बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. मालूम हो कि इन 45 पार्षदों में एक पार्षद मंडल कारा छपरा में बंद है. वहीं विधि व्यवस्था के मद्देनजर समाहरणालय परिसर में तथा सभाकक्ष के मुख्य द्वार पर रिविलगंज तथा छपरा सदर के सीओ को लगाया गया है.
वहीं विधि व्यवस्था का वरीय प्रभार छपरा सदर के प्रभारी एसडीओ सह डीएम के ओएसडी संजय कुमार तथा एसडीपीओ सदर को दिया गया है. इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया एवं मतदान में सहयोग के लिए मकेर, रिविलगंज के अधिसूचित बीडीओ के अलावा निर्वाचन से जुड़े विभिन्न लिपिकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को रखा गया है, जिससे कोई परेशानी बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया में नहीं हो.
निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के विजयी उपमहापौर को उसी दिन शपथ भी दिला दी जायेगी. समाहरणालय सभाकक्ष में पार्षदों, निर्वाचन से जुड़े कर्मियों एवं पदाधिकारियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. वहीं बैठक स्थल पर किसी भी मंत्री, सांसद, विधायक का प्रवेश वर्जित होगा.
उपमहापौर की कुर्सी को ले दो उम्मीदवारों के बीच चलती रही जोड़-तोड़: छपरा नगर निगम में तीन अक्तूबर को उपमहापौर को ले होने वाले चुनाव में इस महत्वपूर्ण कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए नगर निगम के वार्ड आयुक्तों के बीच दो अक्तूबर के देर रात तक जोड़-तोड़ की रणनीति चलती रही.
इस चुनाव में छपरा नगर निगम के पूर्वी क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 तथा वार्ड नंबर 40 के बीच उम्मीदवारी के बीच अपने-अपने वार्ड पार्षदों की संख्या बढ़ाने के लिए खुद व उनके परिजन प्रयासरत दिखे.
वार्ड नंबर 39 के वार्ड पार्षद नागेंद्र राय तथा वार्ड 40 की वार्ड पार्षद मजू देवी के द्वारा ही अब तक अपनी उम्मीदवारी को लेकर विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. तीसरे उम्मीदवार की चर्चा अभी तक वार्ड पार्षदों में नहीं है. मालूम हो कि गत छह सितंबर को छपरा नगर निगम की उप महापौर अमितांजलि सोनी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने तथा उन्हें अपने पद से त्याग पत्र देने के बाद उपमहापौर की कुर्सी हथियाने के लिए वार्ड पार्षदों में रणनीति चल रही है.
छपरा नगर परिषद में कुल 45 वार्ड पार्षद हैं जिनमें 24 महिलाएं तथा 21 पुरुष निर्वाचित हुए हैं. पहली बार नगर निगम के गठन व चुनाव के बाद महापौर तथा उपमहापौर का पद महिलाओं के पाले था. तब महापौर तथा उपमहापौर की संयुक्त रणनीति चलती थी.
बीच में दोनों मुख्य पदों के जनप्रतिनिधियों में कमोबेश आपसी मतभेद के कारण ही महापौर तथा उपमहापौर दो अलग-अलग खेमों में बंटकर नगर निगम की राजनीति कर रहे हैं. अब देखना है कि 45 वार्ड पार्षदों वाले छपरा नगर निगम में इस बार उपमहापौर का ताज पुरुष वार्ड पार्षद को मिलता है या महिला वार्ड पार्षद को. हालांकि दोनों वार्ड पार्षद एक ही वर्ग से आते हैं. ऐसी स्थिति में दोनों गुट वार्ड पार्षदों को अंत-अंत तक अपने पक्ष में करने के लिए प्रयासरत रहें.
निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम के लिए समय निर्धारित
वार्ड पार्षदों की उपस्थिति- 11 से 12 बजे दोपहर तक
उपमहापौर पद के लिए नाम निर्देश पत्र दाखिला करना- दोपहर 12 बजे से अपराह्न 12.10 बजे तक
नामांकन पत्रों की संवीक्षा- 12.10 अपराह्न से 12.15 अपराह्न तक
निर्विरोध निर्वाचन/विधि मान्यत: नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन- 12.15 अपराह्न से 12.20 बजे अपराह्न तक
मत पत्रों की तैयारी- 12.20 बजे अपराह्न से 12.35 बजे अपराह्न तक
मतदान/यदि आवश्यक हुआ, तो- 12.35 अपराह्न से 1.05 बजे अपराह्न तक
मतगणना का समय- 1.05 बजे अपराह्न से 1.15 अपराह्न तक
परिणाम घोषणा एवं शपथ ग्रहण-1.15 अपराह्न से .1.30 बजे अपराह्न तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें