सारण:बिहार के सारण में इसुआपुर के उसरी गांव में बच्चाचोर होने के आरोप में छपरा शहर के पांच युवकों की ग्रामीणों ने पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. इसुआपुर थाने के उसरी गांव में ग्रामीणों ने 5 संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने बच्चा चोर होने के शक में पिटाई कर दी और घंटों तार के पेड़ से बांध कर रखा.
घटना की सूचना पा मौके पर पहुंची इसुआपुर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने इस मामले की जांच की, तो सभी युवकों को निर्दोष बताया और आवश्यक कार्यवाही के बाद उन्हें छोड़ दिया. हालांकि, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि सभी युवक छपरा शहर के हैं जो तीज का प्रसाद लेकर अपनी बहन के यहां जा रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी.
पुलिस ने इस मामले में 15 ग्रामीणों पर अफवाह फैलाने और मारपीट करने का अारोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि युवक कहीं जा रहे थे कि ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ कर पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस को सौंपा. यह कानूनन अपराध है. पुलिस जांच में सभी युवक निर्दोष बताये गये हैं.