7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व ग्रामीणों में हुई झड़प, कई चोटिल

दरियापुर : डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प के बीच रोड़ेबाजी भी हुई. इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए. जानकारी के अनुसार एक सरकारी जमीन पर महिला आइटीआइ खोलने के लिए भूमि पर जैसे ही कार्य शुरू हुआ कि ग्रामीणों ने कार्य में लगे मजदूरों को भगा दिया. जब […]

दरियापुर : डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प के बीच रोड़ेबाजी भी हुई. इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए. जानकारी के अनुसार एक सरकारी जमीन पर महिला आइटीआइ खोलने के लिए भूमि पर जैसे ही कार्य शुरू हुआ कि ग्रामीणों ने कार्य में लगे मजदूरों को भगा दिया. जब इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिली, तो बीते बुधवार को ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच दिन भर हाइ वोल्टेज ड्रामा चला.

इसी बीच महिलाओं ने पत्थर भी चलाया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. हालांकि कार्य रुक गया. गुरुवार को कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों ने कार्य बाधित किया तो स्थानीय डेरनी, परसा, दिघवारा से पुलिस बल पहुंची तो छपरा से भी महिला सिपाहियों को बुलाया गया और अंचल पदाधिकारी के उपस्थिति में कार्य शुरू किया गया.
जैसे ही काम शुरू हुआ तो सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों ने एकजुट हो कार्य रोकने की प्रयत्न किया तो पुलिस बल से झड़प हुई. पुनः रोड़ेबाजी शुरू हुई तो स्थानीय मुखिया महेश राय ने ग्रामीणों और प्रशासन के बीच मध्यस्थता की तब शांति बहाल हुई. ग्रामीणों ने कहना कि 27 एकड़ जमीन है. इसका 40 वर्षों से हमलोग जमीन की लगान की रसीद अपडेट करके रखे हुए हैं.
इसके बावजूद सरकारी जमीन की रिपोर्ट बनाकर आइटीआइ खोलने के लिए जमीन चयनित कर दिया गया है. तब सीओ राजीव प्रकाश राय ने कहा कि जमीन का सही आकलन करके जमीन पर महिला आइटीआइ खुलेगा. इस संबंध में डेरनी थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इस घटना में जिन्होंने भी पत्थर चलाया है, उन्हें चिह्नित कर नामजद किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें