छपरा : भारत की संस्कृति व परंपराओं के माध्यम से बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनके सशक्तीकरण के लिए समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से लाडली कन्या पूजन नाम से एक जन आंदोलन शुरू किया जायेगा. इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की ओर से 9 अगस्त सारण जिले में अवस्थित कोहबारवां गांव की बेटियों को पूर्ण विधि-विधान व गंगाजल से चरण धोकर पुष्प वर्षा सहित पूजन किया जायेगा.
Advertisement
बेटियों को शिक्षित करने का लिया जायेगा संकल्प
छपरा : भारत की संस्कृति व परंपराओं के माध्यम से बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनके सशक्तीकरण के लिए समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से लाडली कन्या पूजन नाम से एक जन आंदोलन शुरू किया जायेगा. इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की ओर से 9 अगस्त सारण जिले […]
सभी को उपहार स्वरूप स्कूल बैग व संपूर्ण शिक्षा सामग्री दी जायेगी. साथ ही साथ बेटियों के स्वास्थ्य सुविधाएं शिक्षा व समान अवसर प्रदान करने के लिए संकल्प लिए जायेंगे. ज्ञात हो कि इस गांव में अब तक कोई भी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय नहीं है. रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा एक नि:शुल्क विद्यालय संचालित किया जाता है.
कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव ने बताया कि प्रत्येक संपन्न परिवार नवरात्रों में मनाये जाने वाले कन्या पूजन के माध्यम से कम से कम 9 बेटियों का चयन कर उन्हीं को नौ वर्ष तक अपने घर बुला कर उनका पूजन करें व भोजन के उपरांत उन्हें पैसे देकर विदा करने के बजाय उनको शिक्षा सामग्री उपहार देकर अगले 9 वर्ष उनकी शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य के लिए तत्पर रहें व उन्हें बाल विवाह व उत्पीड़न जैसी सामाजिक कुरीतियों से बचाने का संकल्प लेकर उनके सशक्तीकरण के लिए हर संभव प्रयास करते हुए समाज को प्रेरित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement