छपरा (नगर) : छात्र जदयू अब समागम के नाम से छात्रों का प्रतिनिधित्व करेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर छात्र जदयू का नाम छात्र समागम के रूप में किया जा रहा है. ये बातें छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार ने कहीं.
वे रविवार को गंगा सिंह कॉलेज में आयोजित छात्र जदयू की जेपीविवि इकाई के बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 24 मई को पटना में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान विधिवत रूप से इसकी घोषणा की जायेगी.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमार ने कहा कि छात्र समागम में छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी भी इसकी सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि छात्र समागम शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों द्वारा समाजवादी, लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष मूल्यों तथा उदार सांस्कृतिक परंपराओं को प्रचारित-प्रसारित करेगा.
उधर, छात्र जदयू के जेपीविवि अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि छात्र समागम के स्थापना दिवस समारोह में जेपीविवि के विभिन्न कॉलेजों से हजारों की संख्या में छात्र शामिल होंगे. विवि प्रभारी आनंद बिहारी सिंह ने संगठन के नाम परिवर्तन को ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि छात्र समागम समता मूलक समाज और मानव गरिमा की स्थापना के लिए कार्य करेगा.
बैठक को ऋषिकेश, कौशल किशोर, अभिषेक कुमार, सुनील राय, संजय कुमार, सोनू कुमार, चंदन कुमार शर्मा ने मुख्य रूप से संबोधित किया. इस मौके पर डॉ मनोकामना शर्मा, अभय पांडेय, अंकुर सिंह, अजीत शर्मा, सोनू रणावत, धीरज कुमार, दिवाकर तिवारी, पंकज तिवारी, राजेश भारती उपस्थित थे. बैठक का संचालन छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार भास्कर ने किया.