17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमएमवीवाइ और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए लगा कैंप

छपरा : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ अधिकतम लाभार्थियों को दिलाने एवं इसमें गति लाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 27 मई से 2 जून तक विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम […]

छपरा : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ अधिकतम लाभार्थियों को दिलाने एवं इसमें गति लाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 27 मई से 2 जून तक विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम जीवित संतान एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के अंतर्गत दो वर्ष के आयु वर्ग की कन्या शिशु को लाभ दिलाने के लिए आयोजित कैंप में संबंधित आवेदन एवं जरूरी दस्तावेज जमा किये जा रहे हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस वंदना पांडेय ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष कैंप आयोजित किये गये हैं.
इस विशेष कैंप के माध्यम से शत-प्रतिशत लाभुकों को पीएमएमवीवाइ व कन्या उत्थान योजना का लाभ दिलाने के लिए सीडीपीओ एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देशित किया गया है. इसके लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी क्षेत्र में प्रथम बार मां बनने वाली महिलाओं एवं दो वर्ष की कन्या शिशुओं की सूची उपलब्ध करायी जा रही है.
साथ ही योजना का लाभ दिलाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को चिह्नित लाभुकों के आवेदनों को भरकर जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, बैंक खाता पासबुक एवं एमसीपी कार्ड (मदर एवं चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड) की छायाप्रति को भी जमा करने के निर्देश दिये गये हैं. इस विशेष कैंप के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा दोनों योजनाओं के बारे में आम लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
क्या है मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
इस योजना के तहत कन्या शिशुओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए कन्या शिशु जन्म से लेकर स्नातक पास होने तक कुल 54100 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है. दो वर्ष के आयु वर्ग की कन्या शिशुओं को कुल 5000 की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.
कन्या के जन्म पर 2000 रुपये, कन्या के एक वर्ष पूर्ण होने एवं आधार पंजीयन कराने पर 1000 रुपये एवं कन्या के 2 वर्ष पूर्ण होने पर टीकाकरण के उपरांत 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी बिहार का निवासी होना चाहिए. लाभार्थी गरीब परिवार से होना चाहिए. लाभार्थी के घर से कोई भी सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए एवं कन्या शिशु का जन्म प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
क्या है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
संस्थागत प्रसव में इजाफा एवं गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधा मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की गयी है. इस योजना के तहत प्रथम बार मां बनने वाली माताओं को 5000 रुपये की सहायक धनराशि दी जाती है, जो सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते में पहुंचती है. इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को तीन किस्तों में दिया जाता है.
पहली किस्त 1000 रुपये की तब दी जाती है, जब गर्भवती महिला अपना पंजीकरण कराती है. दूसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिला को छह माह बाद होने प्रसव पूर्व जांच के उपरांत दिये जाते हैं. तीसरी और अंतिम किस्त में 2000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के उपरांत एवं प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने के बाद दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें