छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने अभियान चला कर अनधिकृत रूप से घूमते हुए करीब दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान धर-पकड़ किया गया, जिसमें अनधिकृत रूप से घूमते, विकलांग व महिला बोगियों में अवैध ढंग से यात्रा करते, स्टेशन परिसर व ट्रेनों में अवैध ढंग से खाद्य सामग्री बेचते हुए 23 व्यक्तियों को पकड़ा.
वहीं, जगदम कॉलेज ढाले में ठोकर मार कर फरार एक टेंपोचालक को भी रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशन तथा ट्रेनों में चलाये जा रहे अभियान से अवैध वेंडरों, महिला-विकलांग कोच में अनधिकृत रूप से सफर करनेवालों में हड़कंप है. प्रभारी निरीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि यात्रा ियों तथा रेल संपत्ति की सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है और अवांछित तत्वों तथा रेलवे एक्ट के उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.