छपरा : जिले के कई प्रखंडों में मंगलवार की सुबह आयी तेजी आंधी-पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोगों को कई तरह की परेशानियों से रूबरू होना पड़ा. दिघवारा संवाददाता के अनुसार तेज आंधी व मूसलधार बारिश से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Advertisement
तेज आंधी-पानी से हुई परेशानी
छपरा : जिले के कई प्रखंडों में मंगलवार की सुबह आयी तेजी आंधी-पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोगों को कई तरह की परेशानियों से रूबरू होना पड़ा. दिघवारा संवाददाता के अनुसार तेज आंधी व मूसलधार बारिश से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. तेज आंधी […]
तेज आंधी से जहां आम व लीची के मंजरों को खासा नुकसान पहुंचा. वहीं कई जगहों पर पेड़-पौधों के सड़क पर गिर जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हुईं. बेमौसम हुई बरसात ने हर किसी को खासा परेशान किया.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 3:30 बजे तेज हवा के साथ आंधी शुरू हुई जिसके चलते घंटों आम जनजीवन पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा. फिर सुबह चार बजे तेज व मूसलधार बारिश ने लोगों की नींद में खलल डाला और हर किसी को बेमौसम वाली इस बरसात से दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
लोग छाता व रेनकोट के सहारे बाजार की ओर जाते दिखे. मौसम की प्रतिकूलता का आंशिक असर सरकारी स्कूलों में होने वाली वार्षिक परीक्षा व संकुलों पर आयोजित होने वाले मूल्यांकन कार्य पर पड़ता दिखा. दिघवारा व शीतलपुर बाजारों में दोपहर तक वीरानगी दिखी.
बिन पानी सब सून वाली दिखी स्थिति
आंधी के कारण घोरहो कोठिया गांव के पास 33 हजार वोल्ट के तार में तकनीकी खराबी आ गयी जिससे घंटों बिजली गुल रही. जगह-जगह बिजली के तार पर पेड़-पौधों के गिर जाने से विद्युत की आपूर्ति चरमरा गयी और दिघवारा व अकिलपुर सबस्टेशनों में शटडाउन की स्थिति उत्पन्न हो गयी जिससे इन दोनों सबस्टेशनों से जुड़े दर्जनों गांवों के लोगों को बिना बिजली के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
लोगों को 11 घंटे बिना बिजली के ही गुजारना पड़ा. घरों में बिजली नहीं रहने से पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई और बिना पानी के लोगों को दैनिक कार्यों के निष्पादन में बहुत परेशानी हुई. हर जगह बिन पानी सब सून वाली स्थिति दिखी.
विभाग के जेइ व अन्य कर्मियों की मदद से शाम के तीन बजे बिजली की आपूर्ति फिर से बहाल हो सकी और तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. सोनपुर संवाददाता के अनुसार आंधी-पानी की वजह से पावर सब स्टेशन में हुए ब्रेक डाउन से विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही. जलापूर्ति व्यवस्था ठप पड़ गयी. वहीं घरों में लगे समरसेबल के नहीं चलने से पानी के लिए लोग परेशान दिखे.
फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका : बनियापुर संवाददाता के अनुसार सोमवार की मध्य रात्रि के बाद से मौसम के बदले मिजाज को देख किसान चिंतित दिखे. रात्रि में हुई बूंदा-बांदी और तेज हवा चलने के साथ ही आसमान में बादलों की आंखमिचौनी से किसानों को इस बात का डर सताने लगा है कि कहीं गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी रबी फसलों को नुकसान न हो जाये.
अनुभवी किसानों का कहना है कि यदि बारिश के साथ हवा चलने लगी, तो गेहूं की फसल को व्यापक स्तर पर नुकसान हो सकता है. अब जबकि गेहूं की फसल करीब-करीब तैयार होने के कगार पर पहुंच चुकी है. रात्रि में आयी आंधी-बारिश के बाद जो बिजली गुल हुई वह मंगलवार को दोपहर बाद ही बहाल हो सकी.
लहलादपुर संवाददाता के अनुसार मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल और तेज झोंके की हवा के साथ वर्षा होने लगी. मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखकर खासकर प्रखंड के किसान भयभीत हो गये. उन्हें यह भय सताने लगा कि ओले पड़कर कहीं गेहूं की फसल बर्बाद न कर दे. आकाश में छाये बादल को देखकर प्रखंड के किसान अब भी चिंतित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement