13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर तक पाइप से पहुंचेगी रसोई गैस

छपरा : सारण जिले में 500 करोड़ की लागत से रसोई सीएनजी एवं औद्योगिक गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिलने के बाद शहर के एकता भवन में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आज […]

छपरा : सारण जिले में 500 करोड़ की लागत से रसोई सीएनजी एवं औद्योगिक गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिलने के बाद शहर के एकता भवन में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आज सारण जिला केंद्र सरकार से मिल रही योजनाओं से लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है.
पहले यहां बिजली नहीं रहती थी. लोग बल्ब का स्विच ऑन छोड़ देते थे ताकि बिजली आये तो पता चल सके. लेकिन आज समय बदल गया है. सारण के गांव-गांव में 24 घंटे बिजली मिल रही है. लोग अब स्विच ऑफ करके रखते हैं ताकि बिल न उठे.
गैस पाइपलाइन योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब बड़े शहरों के तर्ज पर घरों में पाइप लाइन से गैस की सप्लाइ हो सकेगी. तीन साल में यह कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा. इस प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने लोगों को बताया कि पाइपलाइन को बिछाने के लिए सड़क और नाले के बीच की जगह का इस्तेमाल किया जायेगा.
इसके तहत सारण में 500 करोड़ की लागत से पाइपलाइन बिछायी जानी है. इसके द्वारा सीएनजी और औद्योगिक गैस की आपूर्ति हो सकेगी. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह गैस एलपीजी सिलिंडर के मुकाबले सस्ती होगी.
इंडियन ऑयल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कंपनी के पदाधिकारी समेत विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मंटू सिंह, जिला पर्षद अध्यक्ष मीना अरुण, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष अलताफ आलम राजू, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज, पूर्व जिलाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, डॉ हरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, टुनटुन सिंह आदि मौजूद रहे.
प्रोजेक्ट के तहत खुलेंगे 40 सीएनजी स्टेशन : इस प्रोजेक्ट के तहत सारण में 40 सीएनजी स्टेशन खोले जाने हैं. अब सारण में भी गाड़ियां सीएनजी गैस पर चलेंगी जो डीजल-पेट्रोल के मुकाबले सस्ती होती है. प्रत्येक 200 किलोमीटर एक दिन में चलने पर लगभग एक महीने में 6800 रुपये की बचत होगी.
डिजनीलैंड के तर्ज पर छपरा में बनेगा पार्क : सांसद रूडी ने कहा कि सारण की पंचायतों के पास एंबुलेंस नहीं था. उनके द्वारा सांसद कोष के 40 पंचायतों को एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी गयी है.
बड़े शहरों की तरह छपरा शहर में भी डिजनी पार्क का निर्माण जल्द होगा. इसके लिए स्वीकृति भी मिल गयी है. सारण में भी क्रिकेट को बढ़ावा मिल इसके लिए विशेष कार्य होंगे.
पेट्रोलियम मंत्री ने फोन पर लोगों को किया संबोधित : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राजीव प्रताप रूडी के फोन से जुड़कर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया.
इस योजना की स्वीकृति मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ने फोन पर कॉल पर सारण के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह घर-घर बिजली तारों के साथ पहुंच रही है. पाइप के जरिये पानी पहुंच रहा है. अब घर-घर उसी तरह पाइपलाइन के जरिये गैस व घरेलू ईंधन पहुंचाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि घरेलू ईंधन पाइप से लोगों के घरों में पहुंचने लगा तो सिलिंडर का भी झंझट खत्म हो जायेगा. साथ ही उन्होंने उज्ज्वला योजना की भी तारीफ की. फोन पर उन्होंने कहा कि सारण जिले में चलने वाली गाड़ियां, चार पहिया वाहन और कार, बसे, माल ढुलाई वाले वाहन भी सीएनजी से चलेंगे.
सीएनजी पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सस्ता है. इससे हर दिन 100 से 200 रुपये की बचत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार के 38 में से 27 जिलों में पाइपलाइन से गैस पहुंचाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें