21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत कल

छपरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को साढ़े दस बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज रमेश तिवारी के आदेश पर उक्त अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए आठ बेंच बनाये गये […]

छपरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को साढ़े दस बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज रमेश तिवारी के आदेश पर उक्त अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए आठ बेंच बनाये गये हैं.
इसमें प्रथम बेंच में बिजली, पानी बिल, वैवाहिक व न्यायालय में चल रहे पारिवारिक मामलों के साथ ही राजस्व और सेवा से संबंधित मामलों का सुलह-समझौता के आधार पर निष्पादन किया जायेगा. वहीं द्वितीय बेंच में दीवानी मामलों का तो तृतीय बेंच में दावा से संबंधित मामलों और चतुर्थ बेंच में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के साथ ही बीएसएनएल और जमाबंदी तथा जमीन से जुड़े मामलों का निष्पादन किया जायेगा.
बेंच पंचम में पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और इलाहाबाद बैंक के मामले तो षष्टम बेंच में बैंक आॅफ बड़ौदा, आइडीबीआइ और सिंडिकेट बैंक के मामले देखे जायेंगे, तो वहीं बेंच सप्तम में स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक के अलावा श्रम विवाद से संबंधित मामले तथा बेंच अष्टम में एनआइएक्ट, एसडीजेएम कोर्ट के मामले तथा इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, एएनडी बैंक और मुथूट फिनांस के मामलों का निष्पादन किया जायेगा. उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एके त्रिपाठी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें