मशरक : मशरक -राजापट्टी मुख्य पथ पर बंगरा गांव के पास बीती रात बराती से लौट रहे एक ट्रैक्टर के गड्ढे में पलटने से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं, एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृत व्यक्ति लखनपुर गांव निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र राय बताया जाता है. गंभीर रूप से सभी घायलों को छपरा रेफर कर दिया गया है. घायलों में शंभू साह, अखिलेश साह, पिंटू कुमार, रतन साह, राहुल कुमार, विकास कुमार, रामेश्वर कुमार मुख्य रूप से शामिल हैं. घटना का कारण चालक के नशे में होना बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के बदरी साह के घर से इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव में बरात गयी थी. बरात वापसी के समय चालक के अनियंत्रित होने के कारण बराती से लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.