एकमा जेई गौतम कुमार के लिखित आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
Advertisement
एकमा पावर सब स्टेशन में तोड़फोड़
एकमा जेई गौतम कुमार के लिखित आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी एकमा : एकमा पावर सब स्टेशन में बुधवार की देर रात्रि कुछ लोगों ने घुसकर जम कर उत्पात मचाया व तोड़फोड़ की. बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे पावर सब स्टेशन में पहुंचे दो दर्जन से अधिक लोगों ने पावर सब स्टेशन की कुर्सियां, […]
एकमा : एकमा पावर सब स्टेशन में बुधवार की देर रात्रि कुछ लोगों ने घुसकर जम कर उत्पात मचाया व तोड़फोड़ की. बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे पावर सब स्टेशन में पहुंचे दो दर्जन से अधिक लोगों ने पावर सब स्टेशन की कुर्सियां, मेज, मोबाइल समेत कई उपकरण भी तोड़ डाले. आक्रोशित लोगों ने पावर सब स्टेशन में कार्य कर रहे कर्मियों के साथ भी जमकर मारपीट की साथ ही रॉड व चाकू से भी हमला किया. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार एकमा पावर सब स्टेशन के लोग अनियमित विद्युत आपूर्ति से त्रस्त थे.
लोगों के सब्र का बांध बुधवार की रात्रि टूट गया जब बिजली नहीं थी और लोगों ने एकमा पावर सब स्टेशन पर धावा बोल दिया. प्राथमिकी एकमा थाने में दर्ज करायी गयी है. एकमा जेई गौतम कुमार के लिखित आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जेई का कहना है कि लालपुर गांव में लोग बिना शट डाउन लिये बिजली का कार्य करा रहे थे जिस कारण नचाप गांव के अंकित कुमार को करेंंट लग गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन पर धावा बोल दिया.
जेई ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि बटन पट चालक, सहायक व रात्रि प्रहरी के साथ लोगों ने मारपीट की है. मारपीट में रौजा ग्राम निवासी अभिषेक कुमार मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा व हरपुर ग्राम निवासी मुकेश कुमार सिंह घायल हुए हैं. अभिषेक व सुनील पर ही लोगो ने जानलेवा हमला किया. इसमें किसी तरह छिपकर इनलोगों ने अपनी जान बचायी. एकमा पावर सब स्टेशन के जेई गौतम कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में राहुल कुमार सिंह, पप्पू सिंह व रणविजय सिंह उर्फ गुड्डु सिंह पर नामजद प्राथमिकी समेत 25 अन्य लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी है.
एकमा पावर सब स्टेशन में हुई इस घटना के बाद कर्मी दहशत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement