छपरा(सारण) : मंडल कारा में पुलिस प्रशासन ने छापेमारी की. गुरुवार को अहले सुबह छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान एक मोबाइल बरामद किया गया. छापेमारी दल का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय तथा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह कर रहे थे. छापेमारी डीएम सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक हरकिशोर के निर्देश पर की गयी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय ने बताया कि छापेमारी के दौरान मंडल कारा के वार्ड संख्या आठ से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि ऐसी गुप्त सूचना मिली थी कि मंडल कारा में बंद कुछ बंदियों के पास मोबाइल फोन है और उसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
इस मामले में मंडल कारा अधीक्षक के द्वारा भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. बरामद मोबाइल का काल डिटेल्स भी खंगाला जा रहा है. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव नयन कुमार सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी के अलावा काफी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे. जेल में अल सुबह की गयी औचक छापेमारी से बंदियों में अफरा तफरी मची रही. छापेमारी करीब दो घंटे की गयी.