जमीन संबंधी विवाद में हुई थी मारपीट
Advertisement
मारपीट में घायल रिटायर्ड दारोगा ने तोड़ा दम
जमीन संबंधी विवाद में हुई थी मारपीट मृतक के पुत्र ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी, नौ नामजद बनियापुर : जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक रिटायर्ड दारोगा की मौत हो गयी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव की है. इस मामले में मृतक के पुत्र रामनिवास कुमार सिंह के फर्द […]
मृतक के पुत्र ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी, नौ नामजद
बनियापुर : जमीन संबंधी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक रिटायर्ड दारोगा की मौत हो गयी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव की है. इस मामले में मृतक के पुत्र रामनिवास कुमार सिंह के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में अपने ही पट्टीदार नंद कुमार सिंह, जितेश कुमार सिंह, नितेश कुमार सिंह, गिरजा कुंवर, आलोक कुमार, श्री निवास सिंह, अहिल्या देवी, आशा देवी, रोशनी कुमारी सहित नौ लोगों को नामजद कर पीड़ित ने बताया है कि गत मंगलवार की रात्रि 9 बजे मैं अपने घर के बगल के दालान स्थित जमीन को देखने गया था. वहां मेरी जमीन पर पट्टीदारों ने मिट्टी गिराकर बराबर कर दिया था.
इसके बाद जब मैंने मिट्टी गिराने से मना किया तो सभी नामजद गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर एक राय होकर अपने-अपने हाथ में लाठी-डंडे से मुझे मारने लगे. मुझे बचाने के लिए मेरे पिताजी रामअयोध्या सिंह आये तो श्री निवास सिंह और नंद कुमार सिंह ने गाली देते हुए एक स्वर में बोला कि मारो, यही सब करा रहा है. इस पर आलोक कुमार सिंह और जितेश कुमार सिंह ने मेरे पिताजी को पटक कर उनकी छाती पर लाठी-डंडे और हथियार से वार किया. इससे पिताजी बुरी तरह से जख्मी हो गये. हल्ला सुनने पर आसपास के लोग जुटे और पिताजी को इलाज के लिए छपरा लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में इनकी मृत्यु हो गयी.
नामजदों ने मुझे एवं परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या करने की भी धमकी दी है. बताया जाता है कि मृतक रामअयोध्या सिंह वर्ष 2004 में दारोगा से रिटायर्ड होने के बाद घर पर ही रह रहे थे. वहीं काफी दिनों से पट्टीदारों के साथ जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. इधर मामले की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना से जुड़े तमाम बिंदुओं पर नजर रखते हुए मामले का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement