डोरीगंज(छपरा) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गड़खा छपरा पथ पर छपरा से गड़खा की ओर जा रही सवारियों से भरी एक ऑटो गुरुकुल मेहियां स्थित सोहम संस्कृति विद्या मंदिर स्कूल के समीप पलट गयी. इस घटना में ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल निजी चिकित्सा केंद्रों में प्राथमिक उपचार कराया गया. घटना बुधवार दिन के करीब डेढ़ बजे की बतायी जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो छपरा गांधी चौक से सवारी लोड कर गड़खा जा रही थी. तभी गड़खा-छपरा पथ पर गुरुकुल मेहियां स्थित सोहम संस्कृत विद्या मंदिर स्कूल के पास-गड़खा की ओर से तेज गति से आ रहा एक बाइक सवार के अचानक अनियंत्रित हो जाने के कारण सवारी लदी ऑटो सड़क किनारे खाई में पलट गयी.
ऑटो में सवार गड़खा थानाक्षेत्र की महम्दा गांव निवासी सच्चिदानंद की पत्नी राखी देवी गड़खा हसनपुरा गांव की हसीना खातून तथा अनोखी की कमालपुर गांव निवासी कलावती देवी आदि समेत कुल आधे दर्जन यात्री जख्मी हो गये. इसमें राखी देवी वह कलावती देवी दो महिलाओं को सिर में गंभीर चोट आने की सूचना है. वहीं इस दौरान समान के साथ ऑटो की छत पर बैठे एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर छोटे आने की बात बतायी जा रही है. वहीं इस घटना के बाद ऑटोचालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक ऑटो ओवरलोड थी, जिसके छत पर भी लगेज के साथ चार यात्री बैठे थे जिनमें से तीन लोगो को हल्की चोटो के साथ जख्मी बताया जा रहा है.