छपरा(सारण) : हमें दहेज नहीं चाहिए. हमें जाति-पात से नहीं मतलब है. हमें तो बस अपने बहू व बेटे की खुशियां चाहिए. कुछ ऐसा ही सोच रखते हैं जगदीश सिंह व कपिलदेव, जिन्होंने सामाजिक कुप्रथा से खुद को अलग कर अपने बच्चों की शादी करायी है. सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के भरपुरा पंचायत का चौसिया गांव इन दिनों इस अद्भुत शादी की वजह से चर्चा में बना हुआ है. इस शादी के चर्चा में आने की प्रमुख वजह ये भी है कि वर-वधू की लंबाई सिर्फ तीन फुट है.
दोनों अलग-अलग जाति से हैं और दोनों के परिजनों की रजामंदी से विवाह हुआ. यह शादी समारोह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. सारण जिले के सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के भरपुरा पंचायत के चौसिया गांव निवासी कपिलदेव राय का द्वितीय पुत्र मनोज कुमार राय (उम्र 32 वर्ष) और मौसम कुमारी (उम्र 25 वर्ष) की शादी मंगलवार को बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई. लड़की के पिता जगदीश सिंह दांगी व माता लालती देवी ग्राम जहांगीपुर थाना सोनपुर जिला सारण के निवासी हैं.