दिघवारा : छपरा सोनपुर रेलखंड पर अवतारनगर व बड़ा गोपाल स्टेशनों के बीच गुरुवार की शाम बीसीएन मालगाड़ी के इंजन में आयी तकनीकी खराबी के कारण इस रेलखंड के अप लाइन पर लगभग तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन पूर्णतः बाधित रहा, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिघवारा से हाजीपुर तक लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अप लाइन पर खड़ी रहीं और यात्री परेशान दिखे. मिली जानकारी के मुताबिक, बीसीएन मालगाड़ी जब अवतारनगर स्टेशन से खुली तो बडागोपाल स्टेशन पहुंचने से पूर्व उसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी और उक्त ट्रेन बीच रास्ते में ही फंस गयी, जिस कारण अप दिशा में ट्रेनों का परिचालन पूर्णतः ठप हो गया. इस दौरान सोनपुर से छपरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन लगभग तीन घंटे तक दिघवारा स्टेशन पर खड़ी रही.
वहीं शीतलपुर स्टेशन पर हाजीपुर फुलवारिया पैसेंजर,नयागांव स्टेशन पर पूरबिया एक्सप्रेस,परमानंदपुर स्टेशन पर पाटलिपुत्र गोरखपुर पैसेंजर,सोनपुर स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस समेत लगभग आधा दर्जन ट्रेनें विभन्नि स्टेशनों पर खड़ी रही.बाद में छपरा से अतिरक्ति इंजन भेजकर उक्त मालगाड़ी ट्रेन को बडागोपाल स्टेशन पर पहुँचाया गया,तब जाकर शाम साढ़े छह बजे अप दिशा की ट्रेनों का परिचालन बहाल हो सका.