चालक समेत तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
304 कार्टन शराब के साथ ट्रक जब्त, प्राथमिकी दर्ज
चालक समेत तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार मांझी : थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से पुलिस ने 304 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक को जब्त कर लिया तथा चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय […]
मांझी : थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से पुलिस ने 304 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक को जब्त कर लिया तथा चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने मांझी थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक में तहखाना बनाकर हरियाणा से शराब की बड़ी खेप लाया जा रहा था जिसकी भनक पुलिस को पहले ही मिल गयी थी और इसके आधार पर पुलिस सक्रिय हो गयी.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान ट्रक को पकड़ा गया. शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक में तहखाना बना कर उसके अंदर शराब रखकर लाया जा रहा था. ट्रक के तहखाना में 304 कार्टन था, जिसकी मात्रा 2736 लीटर है. शराब की कीमत लगभग नौ लाख रुपये है.
उन्होंने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर पुलिस को लगातार चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. इसी दौरान पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक दस लोगों को चिह्नित किया गया है. ट्रकचालक आजमगढ़ से ट्रक को लेकर आ रहा था. शराब को जिले के कारोबारियों को डिलिवरी करना थी.
इस मामले में जिले के एक दर्जन शराब कारोबारियों का नाम सामने आया है. उन्होंने बताया कि चिह्नित शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिये एसआईटी का गठन किया गया है और एसआईटी टीम को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जायेगा. गिरफ्तार शराब कारोबारियों में बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई गांव निवासी रामप्रीत सिंह के पुत्र बसंत सिंह, उस्ती गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह के पुत्र नागेंद्र सिंह तथा उत्तर प्रदेश जिले के गौतम बुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र के सत पाल का पुत्र राजेश कुमार बताते जाते है.
इस मामले में एक प्राथमिकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. उन्होंने कहा कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
145 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल जब्त : मांझी. पुलिस ने महम्मदपुर पुल के समीप से शराब के बोरे से लदी एक मोटरसाइकिल के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि एक शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली जई छपरा के तरफ से मोटरसाइकिल से शराब के तस्कर शराब लेकर महम्मदपुर की तरफ आ रहे हैं.
सूचना के आधार पर पुलिस ने महम्मदपुर पुल के पास वाहन चेकिंग लगाया गया. वाहन चेकिंग देख शराब के तस्कर मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके एक तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जब्त की गयी शराब 180 एमएल की 145 बोतल है. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र मटियार गांव निवासी रामलखन राम का पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है.
बनियापुर/भेल्दी (अमनौर) : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 80 लीटर मीठा-महुआ के घोल के साथ पांच लीटर अवैध देशी शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री को बरामद किया. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मुशहर टोली का है. एएसआई ओमप्रकाश सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें इब्राहिमपुर मुसहर टोली निवासी रमेश राउत को नामजद किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब का क्रय-विक्रय कर रहे हैं. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल प्रारंभ की गयी. हालांकि पुलिस वाहन को देखकर धंधेबाज भागने में सफल रहा, जिसकी पहचान स्थानीय चौकीदारों द्वारा की गयी. तलाशी के दौरान अभियुक्त के घर से 80 लीटर मीठा, महुआ का घोल, गैलन में रखे पांच लीटर अवैध देशी शराब, पांच सौ ग्राम नौशादर आदि बरामद किये गये. उक्त नामजद द्वारा पूर्व में भी अवैध शराब का धंधा करने की बात बतायी गयी है.
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. भेल्दी संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाजों में भेल्दी थाने के किशुनपुर गांव के प्रमोद महतो व बरियारपुर के रामजन्म राय शामिल हैं. दो धंधेबाजों की गिरफ्तारी के बाद कारोबारियों में हड़कंप सी मच गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement