27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 हजार बकायेदारों पर कार्रवाई की तलवार, 24 करोड़ से ज्यादा टेलीफोन बिल बकाया

बीएसएनएल ने राशि वसूली के लिए सारण, सीवान, गोपालगंज के 50 हजार से ज्यादा बकाया वाले 517 ग्राहकों को कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी की छपरा (सदर) : सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के 40 हजार 880 टेलीफोन उपभोक्ताओं के यहां 24 करोड़ 92 हजार 753 रुपये बकाये की वसूली को लेकर भारत संचालन निगम […]

बीएसएनएल ने राशि वसूली के लिए सारण, सीवान, गोपालगंज के 50 हजार से ज्यादा बकाया वाले 517 ग्राहकों को कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी की

छपरा (सदर) : सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के 40 हजार 880 टेलीफोन उपभोक्ताओं के यहां 24 करोड़ 92 हजार 753 रुपये बकाये की वसूली को लेकर भारत संचालन निगम लिमिटेड कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है. इसके लिए सबसे पहले 50 हजार रुपये से ज्यादा के 517 बकायेदारों जिनके यहां चार करोड़ 25 लाख 11 हजार 679 रुपये बकाया है. उन्हें कानूनी नोटिस देकर यथाशीघ्र भुगतान करने के लिए अंतिम चेतावनी दी जा रही है. इनमें प्रमंडल के विभिन्न सरकारी विभागों यथा समाहरणालय, जेल, रेलवे, जीवन बीमा निगम, पुलिस विभाग, बिजली विभाग के अलावा पूर्व जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं.
बीएसएनएल के महाप्रबंधक की माने तो सर्वप्रथम निजी बकायेदारों जिन्हे बार-बार पत्राचार किया गया. बावजूद बकाया का भुगतान नहीं किया गया, उनपर राशि वसूली के लिए मुकदमा किया जायेगा. वहीं विभागीय संबंधित पदाधिकारियों एवं कंपनियों को नोटिस निर्गत कर अंतिम रूप से चेतावनी दी जा रही है जिससे सरकारी विभाग के संबंधित पदाधिकारी भी भुगतान करें. इस दौरान विभाग के द्वारा निर्धारित अवधि में भुगतान करने पर बिल में छुट देने की भी तैयारी की है.
टेलीफोन का बकाया भुगतान करने वाले को 10 से 50 फीसदी तक मिलेगी छूट : बीएसएनएल के महाप्रबंधक विद्यानंद के अनुसार बकाया निबटारे के लिए स्थानीय स्तर पर विभाग के निर्देश के आलोक में एक सेल का गठन लेखा पदाधिकारी राजस्व मोती लाल राय के नेतृत्व में गठित किया गया है जिसमें बकायेदार पहुंचकर अपने बकाया का निबटारा विभागीय छूट के प्रावधानों के तहत कर सकते हैं. विभागीय निर्देशानुसार दो साल तक के बकायेदारों को बकाया भुगतान पर 10 फीसदी, दो से तीन साल के बीच के बकायेदारों को 15 फीसदी, तीन से पांच साल तक के बकायेदारों को 25 फीसदी तथा पांच से 10 साल के बीच की अवधि के बकायेदारों को 50 फीसदी तक उनके बिल में छूट दी जायेगी. सर्व प्रथम 50 हजार से ऊपर के बकाये रखने वाले 517 बकायेदारों को कानूनी नोटिस दी जा रही है. इनमें खासकर सरकारी विभागों जिनके यहां बड़ा बकाया है. उन्हें बकाया भुगतान के लिए अंतिम तौर पर नोटिस दिया जा रहा है जिसमें गोपालगंज के डीएम, हथुआ अनुमंडल के एसडीओ, जेल सुप्रिटेंडेंट गोपालगंज, विद्युत अभियंता महाराजगंज, सोनपुर एसडीओ एलआइसी छपरा के अलावा सीवान, पुलिस स्टेशन, सीवान की पूर्व टीएसी सदस्य लीलावती गिरि, छपरा रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, भोरे पुलिस स्टेशन, एसडीपीओ हथुआ, रेलवे इंक्यवाइरी बरौली एवं पूर्व के कई पीसीओ संचालक, डीएसपी सीवान आदि सरकारी विभागों के पदाधिकारी के अलावा आमजन शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें