दुस्साहस. हथियारबंद अपरािधयों ने िदया घटना को अंजाम
Advertisement
बंधक बना लाखों रुपये की डकैती
दुस्साहस. हथियारबंद अपरािधयों ने िदया घटना को अंजाम पुलिस का हावभाव बना दो घरों में डाका डाल लाखो की संपत्ति ले हुए चंपत भेल्दी(अमनौर) : थाना क्षेत्र के कोरेया पश्चिम टोला गांव में सोमवार की रात लगभग हथियार से लैस एक दर्जन अपराधियों ने दो घरों में धावा बोल परिजनों के साथ मारपीट की व […]
पुलिस का हावभाव बना दो घरों में डाका डाल लाखो की संपत्ति ले हुए चंपत
भेल्दी(अमनौर) : थाना क्षेत्र के कोरेया पश्चिम टोला गांव में सोमवार की रात लगभग हथियार से लैस एक दर्जन अपराधियों ने दो घरों में धावा बोल परिजनों के साथ मारपीट की व बंधक बना लाखों रुपये के कीमती सामान के साथ नकदी लेकर फरार हो गये. पीड़ित गृहस्वामी चंद्रमा भगत की पत्नी पानापति देवी व पड़ोसी घर के विजय भगत ने बताया कि सोमवार की रात सभी झोंपड़ीनुमा घर में सो रहे थे.
तभी अचानक कुछ लोग घर में घुस गये और अपने आप को पुलिस बताते हुए घर में इधर-उधर घूमने लगे. विरोध करने पर घर में मौजूद पुरुषों उपेंद्र भगत, विजय भगत को मारने लगे. उसके बाद महिलाओं को भी नहीं बख्शा.
घर में मौजूद महिला रामझाड़ी कुंवर, फूलवती देवी व पानापति देवी के साथ मारपीट कर बंधक बना सामान लूट ले गये. मालूम हो कि जिस घर से डकैती की वारदात हुई है, उसी घर से पुलिस ने पूर्व में छापेमारी कर एक को पकड़ जेल भेजा था. चोरों ने दोनों घरों से लगभग 20 थान सोने के गहने, इतने ही चांदी के सामान और दोनों घरों से लगभग 50 हजार रुपये नकदी लूट कर ले गये. जाते-जाते घर से तीन मोबाइल भी ले गये. चोरी की घटना के बाद सुबह पानापति के घर में एक कारतूस बरामद हुआ.
वहीं बाहर दरवाजे पर चप्पल व ग्लब्स बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मौके पर पहुंच आस-पास के इलाकों में छापेमारी की, मगर कोई सुराग नही मिला. पीड़ितों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. जिस पर प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement