27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ दो सप्लायरों को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

छपरा(सारण) : शहर में हथियार की सप्लाइ करने वाले दो सप्लायरों को एसआईटी ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सप्लायरों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, तीन मोबाइल तथा अन्य सामान की बरामद की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में […]

छपरा(सारण) : शहर में हथियार की सप्लाइ करने वाले दो सप्लायरों को एसआईटी ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सप्लायरों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, तीन मोबाइल तथा अन्य सामान की बरामद की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार के सप्लायर शहर में किसी को हथियार की आपूर्ति करने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर एसआईटी की टीम ने शहर के नगरपालिका चौक स्थित सुलभ इंटरनेशनल सुलभ शौचालय के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व तीन मोबाइलें बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है और इस गिरोह में शामिल तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में कुल पांच लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हथियार सप्लायरों में तेलपा मुहल्ले के निवासी अमरनाथ सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह, विजय चौधरी का पुत्र वीरेंद्र चौधरी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में नगर थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और गिरफ्तार दोनों हथियार सप्लायरों को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सप्लायरों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि तीन हजार रुपये से लेकर आठ-दस हजार रुपये में हथियार उपलब्ध कराते हैं.

पकड़े दोनों युवक हथियार पहुंचाने का कार्य करते हैं जबकि उन्हें छपरा शहर का ही एक व्यक्ति हथियार उपलब्ध कराता है. प्रत्येक हथियार पर उन्हें कमीशन मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें