भेल्दी (अमनौर) : भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा गांव में एक छात्र को अपने साथ पढ़नेवाली तीन छात्राओं पर अश्लील गाना बनाना महंगा पड़ा. गाना वायरल होने पर युवती के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद छात्र के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में एक छात्रा के पिता पैगा कला गांव निवासी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि शेखपुरा गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र सुबोध कुमार उनकी पुत्री व उसकी अन्य सहेलियों के साथ पढ़ता था.
सुबोध ने साजिश के तहत अश्लील गीत बना वायरल कर दिया जिससे उनकी पुत्रियों का लोकलाज के डर से घर से निकलना मुश्किल हो गया है जिस पर एक छात्रा के पिता ने आरोपित छात्र के घर पर बताने गये तो उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस मामले में घरवालों ने आरोपित छात्र के साथ-साथ उसके बड़े भाई व पिता को नामजद अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए सुरेश राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.