छपरा (सदर) : प्रकाश पर्व के समापन समारोह के अवसर पर 23 से 25 दिसंबर तक सारण जिले के सोनपुर अनुमंडल के गंगा किनारे स्थित कंगन घाट पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. इसके लिए नावों से गश्ती, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की कंपनियों के अलावा गोताखोरों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं आगंतुकों की बुनियादी सुविधाओं के लिए पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, रोशनी, चिकित्सा, अग्निशमन आदि की व्यवस्था की गयी है. डीएम हरिहर प्रसाद के अनुसार सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी को विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा संबंधित फ्लैक्श, बैनर लगाने के निर्देश दिये गये हैं.
इस अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा अन्य कार्यों के साथ-साथ सारण जिला क्षेत्र के अधिन टुरिस्ट फेस्लिटेशन सेंटर तथा घाट के किनारे सीढ़ी का निर्माण कराया जा रहा है. जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के द्वारा नदी घाट पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था जहां की गयी है. वहीं घाटों पर आवश्यकता अनुसार, खतरनाक घाट,
गहरी नदी घाट का बोर्ड लगाने का निर्देश भी भवन प्रमंडल छपरा के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. सोनपुर एसडीओ सुधिर कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार को संयुक्त रूप से नावों से नदी में गश्ती करने के साथ-साथ निजी नावों को 27 दिसंबर तक हर हाल में बंद रखने के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है. पटना छोड़ पर सोनपुर सारण क्षेत्र के अधिन आने वाले झाउगंज घाट, कंगन घाट, खाजेकला घाट, पूर्णत: बंद रहेगा तथा गश्ती दल इन घाटों के आसपास पड़ने वाले गंगा के मध्य अवस्थित टापू पर पर्यटकों को जाने से रोकेंगे. हर हाल में छह बजे अपराह्न के बाद जहां नावों का परिचालन बंद रहेगा. वहीं नागरिक सुरक्षा हेतु स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति भी गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने विभिन्न वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किये हैं जिससे कोई भी व्यक्ति किसी भी आकष्मिक स्थिति के संबंध में दूरभाष पर सूचना दे सके. इसके लिए जिला प्रशासन ने एक नियंत्रण की स्थापना की है. जिसमें जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद सिंह, सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल नंबर पर भी सूचना दी जा सकती है. इन पदाधिकारियों के साथ-साथ वैशाली एवं पटना के पदाधिकारियों से भी समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.