21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की दैनिक भत्ता पर बहाली के लिए आवेदन 15 तक

उम्र सीमा भी बढ़ायी गयी छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को दैनिक पारिश्रमिक के आधार पर पूनर्नियोजन के लिए आवेदन करने की अवधि का विस्तार कर दिया गया है और आवेदकों की उम्र सीमा 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है. […]

उम्र सीमा भी बढ़ायी गयी

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को दैनिक पारिश्रमिक के आधार पर पूनर्नियोजन के लिए आवेदन करने की अवधि का विस्तार कर दिया गया है और आवेदकों की उम्र सीमा 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है. वाराणसी मंडल में दैनिक पारिश्रमिक आधार पर पुनर्नियोजन किेये जाने के लिए पहले 62 वर्ष तक की आयु के नीचे के सेवानिवृत्त कर्मचारी आवेदन कर सकते थे. किंतु नये संशोधन के पश्चात अब 65 वर्ष तक की आयु के नीचे के सेवानिवृत्त कर्मचारी भी निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2017 के स्थान पर 15 जनवरी, 2018 कर दी गयी है. इसके साथ ही इस योजना कि वैधता जो पहले दिनांक 14-09-2018 से बढ़ाकर दिनांक 01-12-2019 तक कर दी गयी है. उक्त प्रोफार्मा एवं संबंधित अधिसूचना वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
सिगनल एवं टेलीकाम विभाग में सीसेई, जेई, सिगनल मेंटेनर, एमसीएम , एमएसएम , ब्लैकस्मिथ , टीसीएम, लाइन मैन, जीप ड्राइवर एवं खलासी समेत कुल 83 पद.
परिचालन विभाग में स्टेशन अधीक्षक, सहायक स्टेशन मास्टर,यातायात निरीक्षक, गार्ड, कन्ट्रोलर, टीएनसी, शंटमास्टर, शंटींग जमादार, केबिन मैन, कांटावाला, शंट मैन, गेट मैन, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एवं चपरासी समेत कुल 164 पद
विद्युत विभाग में सीसेई, जेई, एमसीएम, एसीकोच, टी एल, टेक्नी (एसी कोच) टीएल, खलासी हेल्पर(एसी कोच), टेक्नी इलेक्ट्रीकल, एमसीएम, लाइनमैन, वायरमैन, एमसीएम, लाइन, केबल ज्वाइंटर (टेक्नी), लाइनमैन केबल ज्वाइंटर एवं एफसीडी खलासी समेत कुल 85 पद.
विद्युत कर्षण विभाग में सीसेई, जेई, एमसीएम, टेक्नीशीयन, व्हीकल ड्राइवर, पेंटर, कार्याधी, लिपिक, स्टेनो एवं हेल्पर समेत कुल 32 पद
नामित कमेटी द्वारा उम्मीदवारों की योग्यता का मूल्यांकन सेवा अभिलेख तथा पिछले पांच वर्ष की एपीएआर के अाधार पर किया जायेगा. उम्मीदवार के पुनर्नियोजन की जाने वाली श्रेणी पद के लिए निर्धारित चिकित्सा श्रेणी (ए-01,ए-02,ए-03 आदि) में उपयुक्त होना अनिवार्य होगा. उम्मीदवार जहां से सेवानिवृत्त हुए है, वहां से आवेदन सत्यापित कराकर 15 जनवरी, 2018 तक मंडल रेल प्रबंधक(कार्मिक),पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी को स्पीड पोस्ट – रजिस्ट्री पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
-अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्राधिकार में कहीं भी पदस्थापित किया जा सकता है.
इंजीनियरिंग विभाग में मंडल एकाउंटेंट,मुख्य कार्याधी, प्रवर लिपिक, अवर लिपिक, सीसेई (ड्राइंग), जेई (ड्राइंग), सीसेई (पीवे), जेई (पीवे), सीसेई (कार्य), उद्यान निरीक्षक, एमसीएम (टेक्नी). ब्लैकस्मीथ, कारपेन्टर, एमसीएम (टेक्नी) फीटर,एमसीएम (टेक्नी) मेशन,पेन्टर,वेल्डर, एम.टी.ड्राईवर, ट्रैक मेन्टेनर, चौकिदार,खलासी (पीवे),वाल्वमैन,खलासी (कार्य), खलासी (पेन्टर) , खलासी (कारपेन्टर), खलासी (मेसन) ,केयर टेकर खलासी वेल्डर समेत कुल 438 रिक्त पदों पर पूनर्नियोजन हेतु अधिसूचना की गयी है.
वाणिज्य विभाग में मुख्य टिकट निरीक्षक,उप मुख्य टिकट निरीक्षक, वरिष्ठ टिकट परीक्षक,वाणिज्य अधीक्षक, वाणिज्य लिपिक एवं मुख्य वाणिज्य लिपिक समेत कुल 66 पद.
कहते हैं अधिकारी
रेलवे कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए दैनिक पारिश्रमिक भुगतान के आधार पर सेवानिवृत्त रेलकर्मियों का पुनर्नियोजन करने की प्रक्रिया शुरू किया गया है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी , वाराणसी मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें