छपरा(सारण)/ गड़खा : भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा से इंफोसिस लिमिटेड कंपनी के कैश वैन पर करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये की राशि लोड किया गया था. कैश वैन के गार्ड संतोष सिंह ने भले ही अपनी जान गंवा दी लेकिन बड़ी रकम को लूटने से बचा लिया. गार्ड की साहस […]
छपरा(सारण)/ गड़खा : भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा से इंफोसिस लिमिटेड कंपनी के कैश वैन पर करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये की राशि लोड किया गया था. कैश वैन के गार्ड संतोष सिंह ने भले ही अपनी जान गंवा दी लेकिन बड़ी रकम को लूटने से बचा लिया. गार्ड की साहस व बहादुरी की चर्चा सभी की जुबान पर थी. इस घटना के बाद घायल कस्टोडियन को एक अन्य गार्ड ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से अस्पताल लेकर पहुंचे. बाद में मृतक का शव लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची. अस्पताल में भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
सबसे पहले अस्पताल में भगवान बाजार थाना की पुलिस पहुंची.
बैंक से ही कैश वैन का पीछा कर रहे थे लुटेरे : कैश वैन पर हमला करने वाले लुटेरे बैंक से ही पीछे लगे थे. पुलिस उस समय से लेकर घटना होने की अवधि की सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाल रही है. भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा से इंफोसिस लिमिटेड कंपनी के कैशवैन जब चला तब से लेकर शहर से निकलने तक उसके गुजरने वाली रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिस कैश वैन पर लुटेरों ने हमला किया था, उसमें जीपीएस सिस्टम लगा है और सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है.
उसके फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
कैशवैन को पाया सुरक्षित
भले ही बड़ी रकम को लूटने से बचा लिया गया है लेकिन इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कड़ी चुनौती पेश दी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है और पुलिस भी स्पष्ट रूप से घटना के बारे में जानकारी नहीं दे रही है. घटना स्थल पर गड़खा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी सूचना मिलने के बाद पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा तथा कैश वैन को थाना ले जाया गया. सदर अस्पताल में भगवान बाजार के थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे. घायल से घटना की जानकारी ली तथा शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा.
इस घटना को लेकर कई थाने की पुलिस घंटों मशक्कत करती रही. बैंक के अधिकारी व सीएमएस इन्फोसिस लिमिटेड कंपनी के अधिकारी थाना, अस्पताल से लेकर घटना स्थल तक चक्कर लगाते रहे.