मांझी : मांझी थाने की पुलिस ने शराब लदे एक कंटेनर को मंगलवार की देर शाम जब्त कर लिया. साथ ही कंटेनर के चालक को भी गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा पर स्थित जयप्रभा सेतु पर कंटेनर को पकड़ा. जब्त कंटेनर पर बड़ी मात्रा में शराब लदी है, जिसकी गणना की जा रही है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा की बनी है और गिरफ्तार चालक ने स्वीकार किया है कि वह तीन खेप शराब की डिलेवरी कर चुका है.
चौथी बार जब वह शराब लेकर आया तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को पहले से ही इसकी सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक से मिली जानकारी के आधार पर शराब के धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है. करीब आठ-दस लोगों के नाम सामने आये हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि शराब का मुख्य धंधेबाज चालक से सीधे संपर्क नहीं रखता है. इसके लिए अलग व्यक्ति है. उन्होंने बताया कि बरामद शराब को पटना ले जाया जा रहा था.